लॉरेंस और गोल्डी के नाम पर 20 लाख की मांगी रंगदारी, बरेली के व्यापारियों में खौफ
बरेली। उत्तर प्रदेश में बहुचर्चित हत्याकांड और रंगदारी के मामले में शामिल लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार का नाम एक बार फिर से सुर्खियों में छाया है। गिरोह के सदस्य फिर से अपना पैर पसारने लगे हैं और लगातार धमकियां देकर वसूली का धंधा शुरू कर रहे हैं। व्यापारी से लॉरेंस विश्नोई के साथी गोल्डी बरार के नाम पर 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात नंबर और गोल्डी बरार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानें पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार मामला बरेली में बारादरी थाना क्षेत्र के आशापुरम कालोनी का है। यहां रहने वाले व्यापारी राकेश कुमार साईं की बीरबल दस फूड कंपनी के नाम से परसाखेड़ा में फैक्ट्री है। राकेश के पास एक अज्ञात नंबर से मोबाइल पर कॉल आई जो खुद को लॉरेंस विश्नोई गैंग से गोल्डी बरार नाम बताया। राकेश से कहा गया कि वह उसे 20 लाख रुपये की रंगदारी दे, वरना उन्हें जान से मार दिया जाएगा।धमकी भरा फोन आने के बाद राकेश ने सबसे पहले उस नंबर को ब्लैकलिस्ट किया और फिर बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
व्यापारियों में खौफ
बारादरी पुलिस ने मामले दर्ज करने के बाद अपनी जांच शुरू कर दी है। 9368883465 नंबर से फोन आया था उसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है। व्यापारी राकेश कुमार साईं ने पुलिस को बताया कि उसका सिम 15 दिन पहले एक होटल में गिर गया था। उसके बाद सिम नहीं मिला। राकेश को धमकी मिलने की सूचना से व्यापारियों में खौफ है। सभी थाने पहुंचे और आरोपित को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।बारादरी इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि जल्द ही मामले का राजफाश किया जाएगा।