उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस भर्ती के इंटरव्यू बोर्ड में किया बड़ा बदलाव
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से आई बड़ी खबर आई है। अब उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस भर्ती के इंटरव्यू बोर्ड में बड़ा बदलाव किया है। पहले विषय विशेषज्ञ व बड़े संस्थानों के प्रोफेसर इंटरव्यू पैनल में होते थे, इसके साथ कार्यरत व पूर्व आईएएस व आईपीएस अधिकारी को बुलाया जाता था, लेकिन अब इंटरव्यू बोर्ड में बड़ा बदलाव किया गया है। अब इंटरव्यू बोर्ड में विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, पूर्व न्यायाधीशों को बुलाया जाएगा, सेना के ब्रिगेडियर से ऊपर के अधिकारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक और केंद्र सरकार के क्लास वन अधिकारी बुलाए जाएंगे। इंटरव्यू बोर्ड में विविध क्षेत्रों के विशेषज्ञों के आने से चयन प्रक्रिया को बेहतर बनाने का दावा किया है। हालांकि PCS-J के चयन में आयोग हाईकोर्ट के कार्यरत जजों को पहले ही बुलाता रहा है, यूपी लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत की ओर से यह जानकारी दी गई है।