चेकिंग के दौरान कार से मिले थे 21 लाख रुपये व चांदी की ईंट दावेदारों के बयान हुए दर्ज
उत्तर प्रदेश के सीतापुर हरगांव में रेलवे क्रासिंग के पास मजिस्ट्रेट ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 21.55 लाख की नकदी और चांदी की एक ईंट बरामद की थी। मामले की जांच आयकर विभाग के डिप्टी डायरेक्टर (डीडीआइटी-बरेली) की टीम कर रही है। खबर है कि स्थानीय स्तर पर लखीमपुर खीरी के कर निरीक्षक परिक्रमा दीन वर्मा और सीतापुर कार्यालय के कर निरीक्षक प्रीत चड्ढा प्रकरण ने संबंधित दावेदारों के बयान दर्ज किए हैं। परिक्रमादीन वर्मा ने राहुल के पिता अजय कुमार जायसवाल के बयान दर्ज किए हैं। एक मई को लखीमपुर खीरी नगर के माया साड़ी भंडार के मालिक राहुल जायसवाल, भाई सौरभ और गोल्हापुर कालाम के नरेंद्र वर्मा के साथ कार से लखीमपुर खीरी से सीतापुर की ओर आ रहे थे। दोपहर करीब 12.30 बजे हरगांव में रेलवे क्रासिंग के पास चेक पोस्ट पर स्ट्रेटिक निगरानी दल के मजिस्ट्रेट अजय सैनिक वाहनों की जांच कर रहे थे। तलाशी में कार से 21 लाख 55 हजार रुपये और चांदी की एक ईंट बरामद हुई थी। अधिकारियों ने ईंट का वजन 5.836 किग्रा बताया था। कार सवार लोग बरामद नकदी व चांदी की ईट के संबंध में साक्ष्य नहीं प्रस्तुत कर सके थे। इस पर बरामद सामग्री को जिला कोषागार के डबल लाक में सुरक्षित कराकर अग्रिम जांच के लिए प्रकरण आयकर विभाग को स्थानांतरित की गई थी।
इनका कहना है कि…
हरगांव के स्ट्रेटिक निगरानी दल ने एक मई को रेलवे क्रासिंग के पास कार से जो धनराशि व चांदी की ईंट बरामद की थी वह अभी जिला कोषागार में डाबल लाक में सुरक्षित रखी है। प्रकरण की जांच आयकर विभाग के अधिकारी कर रहे हैं।