दिल्ली में कांग्रेस के 21 नाम फाइनल, अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ये नेता लड़ सकते हैं चुनाव
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की पहली लिस्ट जल्द आ सकती है। इससे पहले पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 20 नाम फाइनल कर दिए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक इसमें अरविंद केजरीवाल के खिलाफ संदीप दीक्षित नई दिल्ली से चुनाव लड़ सकते हैं।
इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष देवद्र यादव बादली से चुनाव लड़ेंगे, रोहित चौधरी नांगलोई, रागिनी नायक वजीरपुर, अभिषेक दत्त कस्तूरबा नगर, अनिल चौधरी पटपड़गंज और मुदित अग्रवाल चांदनी चौक से चुनाव लड़ सकते हैं।
वहीं इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस हारून यूसुफ को बल्लीमारान से, अली मेहंदी को मुस्तफाबाद से और अब्दुल रहमान को जो कि सीलमपुर से मौजूदा विधायक हैं उन्हें टिकट दे सकती है।
आम आदमी पार्टी पहले ही अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. आप ने अपनी दो लिस्ट में 31 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है। पहली लिस्टी में पार्टी ने 11 और दूसरी लिस्ट में 20 उम्मीदवार घोषित किए।
बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के साथ किसी भी गठबंधन को लेकर साफ इनकार कर दिया है। अरविंद केजरीवाल का कहना है कि आप दिल्ली में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी।