खौफनाक हादसा: कैंटर और ट्रक की टक्कर में 3 की मौत, मासूम बच्चों समेत 31 की हालत नाजुक
बुलंदशहर: शुक्रवार की तड़के बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 31 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा रोडा इंटर कॉलेज के पास उस समय हुआ, जब एक कैंटर आगे चल रहे ट्रक में जा भिड़ा। हादसा सुबह करीब साढ़े तीन बजे हुआ। जब शाहजहांपुर जिले के मियापुर सिंधोली गांव के मजदूरों से भरा एक कैंटर पंजाब से अपने गांव लौट रहा था।
कैंटर ने जहांगीराबाद मार्ग पर किसान इंटर कॉलेज के समीप एक ट्रक को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कैंटर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस भीषण हादसे में 25 वर्षीय रवि पुत्र उमेश, शिवदेई पत्नी लल्लू और कैंटर चालक की मौत हो गई। मृत कैंटर चालक की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है।
घायलों की पहचान
हादसे में घायल 31 लोगों में से 27 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जिला अस्पताल से हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में राजू (25 वर्ष), सविता (10 वर्ष), आशीष (24 वर्ष), नीलम (23 वर्ष), सतीश (50 वर्ष), तारा (20 वर्ष), सोनू (29 वर्ष), ललित, छविनाथ (53 वर्ष), छोटी (30 वर्ष), मोहनी (15 वर्ष), रोहनी (10 वर्ष), रामचंद्र (40 वर्ष), मंजू (44 वर्ष), शिवांश (7 वर्ष), रमाकांत (32 वर्ष), नीटू (35 वर्ष), पंचम (17 वर्ष), उमेश (70 वर्ष), विजय (7 वर्ष), दिव्यांशी (5 वर्ष), नत्थी, कृष्णा (9 वर्ष), मंजीत, अजीत, उर्मिला, विजेंद्र, आयुष (4 वर्ष), मनू (5 वर्ष) और तनू (7 वर्ष) लोग घायल हुए हैं। ये सभी मजदूर आठ महीने पहले ठेकेदार के माध्यम से पंजाब के मोड़ा भट्टी स्थित ईंट भट्ठे पर काम करने गए थे। अब काम समाप्त कर अपने गांव लौट रहे थे। वापसी के लिए कैंटर को पंजाब से ही किराए पर लिया गया था।
इस वजह से हुआ हादसा
हादसे का मुख्य कारण कैंटर चालक को नींद आना बताया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ.तेजवीर सिंह ने बताया कि जिस स्थान पर दुर्घटना हुई। वहां सड़क पर स्पीड ब्रेकर है। आगे चल रहे ट्रक चालक ने ब्रेकर पर ब्रेक लगाया, लेकिन पीछे से आ रहे कैंटर के चालक ने ब्रेक नहीं लगाए और ट्रक में सीधी टक्कर मार दी। ऐसा माना जा रहा है कि चालक नींद की हालत में था। जिससे वह वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाया।
मौके पर पहुंचे अफसर
हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। जिलाधिकारी श्रुति, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह और मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. मनीषा जिंदल ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की। उन्हें हर संभव सहायता और उचित इलाज का भरोसा दिलाया।