एक रात में 4 एनकाउंटर, पुलिस ने 8 शातिर बदमाशों को दबोचा
गाजियाबाद। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। सोमवार की रात में गाजियाबाद में चार स्थानों पर मुठभेड़ (एनकाउंटर) हुए हैं। जिसमें आठ बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। ये सभी शातिर बदमाश हैं, जो काफी समय से आपराधिक वारदातों को अंजाम देते आ रहे हैं।
गाजियाबाद पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रिपब्लिक क्रॉसिंग में कार के शीशे तोड़कर सामान चोरी करने वाले पेशेवर बदमाशों से मुठभेड़ हुई है। जिसमें चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल अवैध, हथियार और रुपये बरामद किए गए हैं।
इन थाना क्षेत्रों में भी हुई मुठभेड़…
दूसरी मुठभेड़ मुरादाबाद थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस ने 25,000 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। तीसरी मुठभेड़ विजयनगर थाना क्षेत्र में हुई है, वहां पर भी एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से अवैध हथियार भी जब्त किया गया है। यह बदमाश काफी समय से आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा था। इसके अलावा नंदग्राम थाना क्षेत्र में दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से अवैध हथियार जब्त किए गए हैं।
जिले में बढ़ रहा तेजी से अपराध, लेकिन पुलिस भी…
आपको बता दें कि गाजियाबाद जिले में अपराध का ग्राफ काफी तेजी के साथ बढ़ रहा है। उसी तेजी से पुलिस एक्शन ले रही है। जिले में चंद घंटों के भीतर 4 मुठभेड़ हुई। जिसमें 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। ये बदमाश काफी समय से जिले में आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस का कहना है कि इस एक्शन से आम जनता को भी राहत मिलेगी। इसके अलावा पुलिस सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ेगा।