बाइक सवार बदमाशों ने अधिवक्ता के चचेरे भाई की मारी गोली,मौके पर मौत,10 माह पहले हुई थी शादी
सुल्तानपुर के गोसांईगंज में अज्ञात लोगों ने व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी। ग्रामीणों को व्यापारी खून से लथपथ हालत में मिला। ग्रामीण उसे अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सुल्तानपुर में बाइक सवार दो बदमाशों ने अधिवक्ता के चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही परिजन युवक को लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का एक्सरे कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गोसाईंगंज के बरूई गांव की घटना…
जानकारी के अनुसार घटना गोसाईगंज थानाक्षेत्र के बरूई गांव की है। थानाक्षेत्र के सुरौली गांव निवासी सफदर इमाम (27) पुत्र मोहम्मद हसनैन बिजली का काम करता था। रोज की तरह रविवार सुबह करीब 9 बजे के आसपास सफदर बाइक से वायरिंग के कार्य से जा रहा था। अभी वो गांव से एक किमी दूर बरूई गांव के पास पहुंचा ही था कि बाइक सवार दो बदमाश मौके पर पहुंचे और युवक के सिर में बंदूक सटाकर गोली मार दी।
अस्पताल में डॉक्टर ने घोषित किया ब्रॉड डेड…
गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो बदमाश भाग निकले। ग्रामीणों ने परिजनों को घटना की सूचना दी। परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और लहूलुहान सफदर को एम्बुलेंस से लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली नगर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बीते नवंबर में हुई थी मृतक की शादी…
मृतक के चचेरे भाई अधिवक्ता अमन सुल्तानपुरी ने बताया कि सुबह 9 बजे हमें बरूई के पास से फोन आया कि आपके भाई की हत्या कर दी गई है। किसने मारा है इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा पुलिस का काम है तफ्तीश करके खुलासा करेगी। मृतक की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। बताया जा रहा है कि बीते नवंबर में ही मृतक की शादी रहनुमाबानो के साथ हुई थी। वो 9 माह के गर्भ से है।
एसपी बोले हर एंगल पर हो रही जांच…
उधर, एसपी सोमेन वर्मा ने घटनास्थल का पुलिस टीम के साथ निरीक्षण किया है। एसपी ने कहा कि अभी परिजन से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है। बता दें कि पंद्रह दिन पूर्व 6 अगस्त को कोतवाली देहात के भुलकी चौराहे के पास अधिवक्ता आजाद अहमद की गोली मारकर हत्या की गई थी। अब अधिवक्ता अमन के भाई की हत्या से अधिवक्ताओं में काफी नाराजगी है।