घर में बने टैंक में मिली महिला और 3 बच्चों की लाश, हत्या या आत्महत्या
चूरू के रतनगढ़ में एक महिला अपने 3 बच्चों के साथ टैंक में मृत पाई गई। घटना की जानकारी महिला की सास को हुई। उसने बताया कि उसकी बहू सब्जियां खरीदने के लिए बाजार में गई थी लेकिन जब वह नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू कर दी। बाद में जब उसने घर में बने टैंक का दरवाजा खोला तो सभी के शव पानी पर तैर रहे थे। मामले में पुलिस ने महिला के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच हत्या के एंगल से कर रही है।
पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मुकदमा…
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंक से शवों को निकालकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भिजवाया। मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 498, 302 और 34 के तहत केस दर्ज किया है। महिला के भाई ने दी शिकायत में बताया कि उसके सास-ससुर अक्सर उसकी बहन के साथ मारपीट करते थे। रतनगढ़ थाने के एसएचओ सुभाष चंदेर ने बताया कि इस मामले में महिला के सुसराल वालों पर शक है। उन्होंने चारों की हत्या कर शव को टैंक में फेंक दिया। उसी के आधार पर हत्या का केस दर्ज किया गया है।
12 साल पहले हुई थी शादी…
महिला के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान मंजू मेघवाल के तौर पर हुई है। महिला की शादी 12 साल पहले हेमाराम मेघवाल से हुई थी। दोनों के 2 बेटी और 1 बेटा था। मृतका का पति कुवैत में रहता है। वहीं घटना के वक्त उसके ससुर भी खेत में काम करने के लिए गए हुए थे। एसएचओ ने बताया कि फिलहाल पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। मामले में सुसराल वालों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।