मुठभेड़ में पकड़ा गया मोस्ट वांटेड क्रिमिनल: पैर में लगी गोली, SP बोले- गैंगस्टर समेत दर्ज हैं 18 मुकदमे
सीतापुर में पुलिस ने नेशनल हाईवे 30 के किनारे मुठभेड़ के दौरान मोस्ट वांटेड 25 हजार के इनामिया गैंगस्टर को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस की कार्यवाही में गैंगस्टर अपराधी के पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश से कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल सहित अवैध असला और कारतूस को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। मुठभेड़ के बाद फॉरेंसिक टीम नेम ओके पर पहुंचकर सच को एकत्रित किया है।
मुठभेड़ में इनामिया को लगी गोली…
मामला महोली कोतवाली इलाके का है। यहां पर एसओजी टीम को मुखबिर की सूचना मिली थी कि चोरों का एक गैंग बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देने जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच और महोली कोतवाली की पुलिस टीम ने हेमपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास चेकिंग अभियान चला रखा था। देर शाम बाइक स्वरों को संदिग्ध मानकर पुलिस ने रोका तो एक बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में रेउसा निवासी उमेश लोनिया पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस की कार्रवाई के बाद बदमाश के अन्य साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए सीएससी महोली में भर्ती कराया,जहां उसका उपचार चल रहा है।
चोरी/नकबजनी सहित 18 मुकदमे दर्ज…
सीओ महोली अमन सिंह ने बताया इस अभियुक्त की पहचान रेउसा निवासी उमेश लुनिया के रूप में हुई है। यह अभियुक्त अटरिया थाना क्षेत्र से वांछित चल रहा था और इसके ऊपर करीब 18 मुकदमे चोरी/नकबजनी और हत्या के प्रयास के दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि यह थाने का मझरिया हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन लगा अभियान लगातार जारी है और अपराधियों के लिए यह कार्रवाई दहशत का माहौल बनाए हुए हैं जिससे अपराध में भी कमी आएगी।