पानी की टंकी में मिला 11 दिन से लापता युवक का शव,पिता ने किसी से भी दुश्मनी से किया इनकार,पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा सच
कछौना कोतवाली क्षेत्र के शिवपुरी गांव से 11 दिन से लापता युवक का शव शुक्रवार शाम गांव के बाहर स्थित मकान के पास पानी के टैंक (हौदिया) में पड़ा मिला। कहा जा रहा है कि हत्या कर युवक का शव पानी के टैंक में फेंक दिया गया। उधर से निकले लोगों को बदबू आई, तो घटना का पता चला। घटना की जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी और सीओ बघौली मौके पर पहुंचे और पड़ताल की। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
कछौना कोतवाली क्षेत्र के शिवपुरी मजरा टिकारी निवासी अवधेश (30) गाजियाबाद में एक प्राइवेट फैक्ट्री में नौकरी करता था। 28 अगस्त को वह रक्षाबंधन के मौके पर गांव आया था। 29 अगस्त को गांव का ही एक व्यक्ति उसे अपने साथ ले गया था। इसके बाद अवधेश का कोई पता नहीं चला। 31 अगस्त को अवधेश के पिता महेश ने कछौना कोतवाली में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया, लेकिन फिर भी अवधेश का कोई सुराग नहीं मिला।
टैंक के पास से निकले, तो तेज बदबू आई…
पानी के टैंक में मिला है शव…
शव निकलते ही सभी ने उसकी शिनाख्त अवधेश के रूप में कर ली। मृतक के पिता ने उसी शख्स पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है, जिसके साथ अवधेश 29 अगस्त को घर से निकला था। शव भी उसी शख्स के मकान के बाहर स्थित पानी के टैंक में मिला है।