अवैध अस्पतालों में प्रशासन का चाबुक:आधा दर्जन से अधिक अस्पताल किया गया सीज
हरदोई में अवैध अस्पतालों में मरीज के साथ हो रहे खिलवाड़ और उनकी मौत के मामले को लेकर जिला प्रशासन गंभीर हो गया है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने एक मुहिम चलाकर जिले के करीब आधा दर्जन अवैध अस्पतालों को सीज कर दिया है। वहीं कई अन्य अस्पतालों को नोटिस भी जारी किया गया है। बता दें कि बीते दिनों में अवैध अस्पतालों में मरीजों की मौत का मामला सामने आया था। इसके साथ ही जिन अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन था, वहां पर डॉक्टर इलाज न करके अनट्रेंड लोग इलाज कर रहे थे।
ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल सीएमओ डॉक्टर पंकज मिश्रा ने कई अस्पतालों में छापेमारी की। जो अस्पताल मानक विहीन मिले उनको नोटिस जारी किए गए। वहीं जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं था उनको सीज कर दिया गया है। जिन अस्पतालों पर कार्रवाई हुई उनमें कछौना के कटियामऊ के फौजी हॉस्पिटल व रैंसो के एसडी हॉस्पिटल इसी तरह संडीला और बेनीगंज के अस्पतालों को बंद कराया गया है।
छापेमारी लगातार है जारी…
एडिशनल सीएमओ डॉक्टर पंकज मिश्रा ने बताया कि यह छापेमारी लगातार जारी है। जनपद भर में इस तरह की छापेमारी चलती रहेगी। जो अस्पताल रजिस्ट्रेशन कराए हैं लेकिन मानक विहीन है वहां पर डॉक्टर नहीं है बल्कि कोई और इलाज कर रहा है ऐसे तमाम अस्पतालों को भी सीज किया जाएगा।
शिकायत मिलते ही पहुंच रही टीम…
डॉ पंकज मिश्रा ने बताया कि बीते दिनों कई शिकायत है सामने आई थी, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कार्यवाही तेज कर दी है। आधा दर्जन अस्पतालों पर कार्यवाही की गई है कई को नोटिस भी जारी किया गया है। संडीला तहसील के ज्यादातर अस्पतालों को जो अवैध रूप से चल रहे थे बंद कर दिया गया है। जहां से भी जो शिकायत आ रही है वहां तत्काल टीम पहुंच रही है।