जिम में ट्रेडमिल पर चलते-चलते अचानक गिरा युवक, हार्ट अटैक से गई जान
गाजियाबाद जिले में सरस्वती विहार कॉलोनी में जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ रहे छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई। छात्र छह माह से जिम कर रहा था। मौत का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
इसी वर्ष ग्रेजुएशन में लिया था दाखिला…
सिद्धार्थ ने इसी वर्ष स्नातक में दाखिला लिया था। खोड़ा में ही पिछले छह माह से जिम कर रहा था। शनिवार को सुबह 11:10 बजे जिम गए थे। वह ट्रेडमिल पर दौड़ रहे थे। पास में ही दो अन्य युवक भी जिम कर रहे थे।
अस्पताल में कराया भर्ती…
ट्रेड मिल पर दौड़ते हुए अचानक सिद्धार्थ के पैर रुक गए और वो ट्रेडमिल पर गिर गए। जिम कर रहे दो अन्य युवक सिद्धार्थ को उठाने के लिए दौड़े। उन्होंने सिद्धार्थ को उठाया और निजी अस्पताल ले गए।
शव को बिहार ले गए परिजन…
अस्पताल में उनकी ईसीजी कर आदि जांच की गई, लेकिन उनकी सांस थम गई थीं। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्वजन सिद्धार्थ को सिवान ले गए।