फरियादी को एसडीएम ने धमकाया,कहा- तुम्हें जेल भिजवा दूंगा,बुद्धि ठीक हो जाएगी
लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की निघासन उपजिलाधिकारी राजेश कुमार का तहसील में फरियादी को धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एसडीएम फरियादी से कह रहे हैं कि काम तुम्हारा है तो कागज भी तुम्हीं लेकर आओ,नहीं तो 10-15 दिन के लिए जेल भिजवा दूंगा। तुम्हारी बुद्धि ठीक हो जाएगी।वायरल वीडियो गुरुवार दोपहर का बताया जा रहा है।
गुरुवार को एसडीएम राजेश कुमार अपने ऑफिस में फरियादियों की शिकायतें सुन रहे थे। इस दौरान निघासन का एक किसान एसडीएम के पास अपनी जमीन का विवाद लेकर पहुंचा। एसडीएम उसका कागज देखते ही गुस्से से आग-बबूला हो गए। एसडीएम ने किसान का प्रार्थनापत्र पढ़कर कहने लगे, इसमें जो कागज लिखे हैं वो मंगवाओ। किसान बोला साहब हमें नहीं पता कौन से कागज लाने हैं। यह सुनकर एसडीएम का माथा ठनक गया।
एसडीएम ने कहा कि तुम्हारे पत्र में जो कागज लिखे हैं वो तुम खुद लेकर आओ, तुम बहुत उछल रहे हो न, तुम्हे 10-15 दिन के लिए जेल भिजवा दूंगा तो तुम्हारी बुद्धि ठीक हो जाएगी। बुरी तरह डांटने के बाद एसडीएम ने किसान को कागज वापस कर दिया। एसडीएम की धमकी से डरा किसान चुपचाप वहां से चला गया। इस पूरी घटना का वीडियो एसडीएम के कार्यालय में बैठे किसी व्यक्ति ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
इस मामले पर एसडीएम राजेश कुमार ने कहा कि बराती लाल मेरे न्यायालय में आए थे। उनसे कहा गया था धारा 76 का मामला मेरे कोर्ट में था। मामले की जांच तहसीलदार से कराई गई, जिसकी आख्या में दर्शाया गया कि बराती लाल ने फर्जी इंद्राज दर्ज कराई थी, जिसका पट्टा आवंटन सूची में नाम नहीं है।
एसडीएम ने कहा कि इसके लिए उनसे संबंधित कागजात के साथ आने को कहा गया था,लेकिन बराती इस पट्टे की जमीन को नियमित करने का दबाव बनाया रहा था। दोबार बराती लाल मेरे कार्यालय में बिना कागजातों के आए, जिस पर उन्हें फटकार लगाई गई। उन्हें फिर पूरे कागजातों एवं साक्ष्यों के साथ प्रस्तुत होने को कहा गया है।