मंडी चुनाव को लेकर हुआ बड़ा बवाल, वोटर कार्ड के लिए ऑफिस में ही भिड़े समर्थक, जमकर चले लात-घूंसे
यूपी के हरदोई स्थित गल्ला मंडी में जमकर बवाल हुआ है। दरअसल यहां वार्षिक चुनाव को लेकर वोटर कार्ड बनवाने के दौरान पूर्व अध्यक्ष का चुनाव अधिकारी के साथ विवाद हो गया। इस बीच दो प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए। चुनाव दफ्तर में ही बवाल होता रहा। मारपीट के बाद चुनाव कार्यालय में बवाल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। नवीन मंडी समिति का वार्षिक चुनाव 30 सितंबर को होना है। ऐसे में गुरुवार को चुनाव के लिए वोटर कार्ड बनाने का काम चल रहा था। चुनाव में वोटर कार्ड उन्हीं के बनते हैं, जिनकी वहां पर लाइसेंस है और जो जीएसटी जमा करते हैं। इसी बीच एक पूर्व अध्यक्ष किसी वोटर की जगह पर उसके प्रतिनिधि का कार्ड बनवाना चाहते थे। इसी बात को लेकर चुनाव अधिकारी से उनका विवाद हो गया।
देखते ही देखते दो प्रत्याशियों के समर्थक वहां आपस में भिड़ गए। मामला हाथापाई तक पहुंच गयी। मंडी में बवाल होने की सूचना मिलने पर शहर कोतवाली सहित भारी पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस के पहुंचने के बाद जैसे तैसे मामले को शांत कराया गया। चुनाव समिति के अध्यक्ष मन्नी लाल शाह ने बताया कि चुनाव में जबरदस्ती वोटर कार्ड बनवाने का प्रयास किया जा रहा था, जिनके यहां पर लाइसेंस नहीं है उनके वोटर कार्ड बनाने के लिए 11 सदस्य कमेटी आपस में निर्णय लेती है। उसके बाद वोटर कार्ड जारी होता है इसीलिए पूरा बवाल हुआ था।