डॉक्टर से 60 लाख की रंगदारी मांगने वाले बदमाश की पुलिस से हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली
उत्तर प्रदेश के आगरा में यमुना पार क्षेत्र में किन्नरों के तीन गुटों में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। विवाद की वजह एक-दूसरे के क्षेत्र में अतिक्रमण बताया जा रहा है। शुक्रवार की शाम को दो गुटों में खाने पर हंगामा हुआ। शनिवार की सुबह फिर चंदौली गुट और ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के किन्नर आमने-सामने आ गए। शहर कोतवाली के गुलामी का पुरा मुहल्ला निवासी डॉ. संजय कुमार यादव ने तहरीर दी थी कि नौ अक्टूबर को एक अज्ञात नंबर से उनके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले से 60 लाख की रंगदारी मांगा। इसके बाद 10 व 11 अक्टूबर को पुन: फोन पर 40 लाख की रंगदारी मांगी गई। न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। डॉ. संजय यादव की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना में जुट गई। शनिवार की अलसुबह ही मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि डॉक्टर से रंगदारी मांगने वाला बदमाश पूर्वांचल एक्सप्रेस वे सर्विस लेन पकड़ कर उकरौड़ा से बनकट की तरफ जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम उकरौड़ा पुलिया पर पहुंच गई। कुछ ही देर में एक बाइक सवार आता हुआ दिखायी दिया।
पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई करने पर बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी और उसकी पहचान अम्मार उर्फ निजाम निवासी बनकट थाना मुबारकपुर के रूप में की गई। उसके पास से पुलिस ने तमंचा-कारतूस, बाइक व मोबाइल बरामद किया है। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि मेरे पिता सुभान अहमद डॉ. संजय यादव के घर फर्नीचर आदि का काम किए थे। बनकट में डॉ. संजय का फार्म हाऊस की बाउंड्री आदि का भी काम कर रहे थे। पिता द्वारा डॉ. संजय के यहां काम करने से उसका भी वहां आना जाना था। डॉ. संजय की संपत्ति देख कर मैंने सोचा कि इन्हें डरा-धमका कर पैसों की मांग की।