अज्ञात वाहन ने टीयूवी को मारी टक्कर, चाचा-भतीजे की मौके पर हुई मौत; चार लोग हुए घायल
हरदोई जिले में बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कन्नौज मार्ग पर टीयूवी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में टीयूवी सवार छिबरामऊ ग्राम प्रधान के भाई और चाचा की मौत हो गई। वहीं, जीप में सवार एक बच्ची समेत चार लोग घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के छिबरामऊ ग्राम पंचायत के प्रधान प्रवीण सिंह के भाई अमरीश सिंह उर्फ बंटू (48) सोमवार शाम सुरसा थाना क्षेत्र के म्योनी गांव गए थे। यहां वह अपने साढ़ू के बेटे के मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए गए थे। साथ में उनकी पत्नी बबली सिंह (45), चाचा राजेंद्र सिंह (58), चाची ममता सिंह (55), भतीजी शिवा (13) और लखनऊ निवासी रिश्तेदार वीरू सिंह (26) भी मुंडन संस्कार में शामिल होने गए थे। सोमवार देर रात यह लोग टीयूवी से वापस गांव जा रहे थे।