निलंबित प्रभारी प्रधानाध्यापक पारस नाथ वरुण अधिकारियों के आदेशों की उड़ा रहा है धज्जियां, निलंबन के बावजुद विद्यालय छोड़ने को तैयार नही
प्रतापगढ़/ बिहार ब्लॉक के संकुल विद्यालय मंडलभासौ के निलम्बित प्रभारी प्रधानाध्यापक पारस नाथ वरुण जो कि गत दिनों अपने ही स्कूल में कक्षा 7 में पढ़ने वाली बालिका शीतल शर्मा को सफाई न करने के कारण डंडे से पीटा था, की खवरो को समाचार पत्रों व सोशल साइट्स पर वायरल हुआ था। खबरो को गम्भीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुए, व बिहार के खंड शिक्षा अधिकारी बंशीधर पांडेय की जांच रिपोर्ट आख्या के आधार पर आरोप सही पाए जाने पर , जिला वेषिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने कार्यवाही करते हुए पारस नाथ वरुण को निलम्बित कर बीआरसी लक्ष्मणपुर से सम्बद्ध कर दिया था। बावजूद उक्त निलंबित शिक्षक आज भी उसी मंडलभासौ विद्यालय में उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर बनाते हुए , जिला बेषिक शिक्षा अधिकारी के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहा है। साथ ही, पीड़ित बालिका के परिजनों के ऊपर दबाव बनाकर, मामले को रफा दफा करने पर उतारू है। यदि इसी तरह जिले के आलाधिकारियों की बातों आदेशो का उलग्घन करते हुए कर्मचारी निलंबन का उलंघन करँगे, तो समाज मे क्या संदेश जाएगा। इसकोआलाधिकारियों को बताने की जरूरत नहीं है।