घर से 100 मीटर की दूरी पर किसान की सरेआम गोली मारकर की गई हत्या, चौकी इंचार्ज सस्पेंड, शिकायत के बाद भी नहीं की थी कार्रवाई
गाजियाबाद। टीला मोड़ थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव में 40 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की मौत के बाद उसके शव को थाने के सामने रखकर परिजनों ने विरोध जताया। परिजनों ने ग्राम प्रधान पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि ग्राम प्रधान से कई बार हत्या किए जाने की धमकी मिल चुकी थी। जिसकी शिकायत थाने में की गई थी। बता दें कि एडिशनल कमिश्नर के निर्देश पर चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है।
क्या है पूरा मामला…
टीला मोड़ थाना क्षेत्र में चुनावी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि प्रमोद जब अपने घर पर था, तभी किसी का फोन आया। बात करने के बाद वह जैसे ही घर से बाहर निकाला, पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने तीन से चार राउंड गोलियां चला दीं। गोली लगने से प्रमोद की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हत्या के बाद परिजनों ने शव को थाने के बाहर रखकर हंगामा किया। परिजनों ने ग्राम प्रधान कपिल हत्या का आरोप लगाया है।
शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं की थी कार्रवाई…
प्रमोद के परिजनों ने बताया कि कपिल प्रधान ने प्रमोद के छोटे भाई को कई बार हत्या करने की धमकी दी थी। मृतक के चाचा को भी फोन कर हत्या की धमकी दी गई थी। परिजनों ने इसकी शिकायत कई बार स्थानीय पुलिस को दी थी। परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल कमिश्नर दिनेश कुमार पी. ने चौकी इंचार्ज को तत्काल सस्पेंड कर दिया है। एडिशनल कमिश्नर के समझाने के बाद ही परिजनों ने शव को थाने के सामने से उठाया।