एसडीएम ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या.... उत्तरप्रदेशप्रयागराज ज्योति मौर्या के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच में प्रयागराज मंडलायुक्त को नहीं मिले सुबूत By Ramesh Tiwari Rajdar Last updated Oct 27, 2023 410 प्रयागराज। जिले में तैनात रहीं एसडीएम ज्योति मौर्या के खिलाफ उनके पति आलोक ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर शासन में शिकायत की थी। इसके साथ कई अन्य आरोप भी लगाए थे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी खूब टिप्पणियां की गईं। हालांकि अब ज्योति मौर्या को राहत मिल गई है। भ्रष्टाचार के आरोपों को झेलने के बाद कमिश्रनर प्रयागराज ने उन्हें क्लीनचिट दे दी है। साथ ही पूरी रिपोर्ट शासन को भेज दी है। अब जांच प्रक्रिया भी बंद हो जाएगी। ज्योति मौर्या का पति से विवाद के बाद बिगड़ा था मामला… ज्योति मौर्या के पति आलोक ने मीडिया के सामने आकर पत्नी पर एक अधिकारी से रिश्ते को लेकर बयान दिया था। इसके साथ ही एक डायरी दिखाते हुए आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी अलग-अलग तहसीलों में रहकर विभागों से रिश्वत ली है। उसका हिसाब इस डायरी में लिखा है। शासन ने शिकायत को को गंभीरता से लेते हुए मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत को जांच सौंपी थी। जिसपर उन्होंने अपर आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी बनाई। आलोक ने वापस ले ली शिकायत, जांच में आरोप भी नहीं हुए साबित… प्रयागराज में जांच कमेटी ने आलोक मौर्या को सबूत प्रस्तुत करने के लिए कहा था। इस बीच किन्हीं कारणों से आलोक ने शिकायत भी वापस ले ली। जिसके बाद मंडलायुक्त ने शासन को जांच रिपोर्ट भेज दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ज्योति के खिलाफ भ्रष्टाचार के सुबूत नहीं मिले हैं। पति ने भी शिकायत वापस ले ली है। आरोपों की जांच के बाद पुष्टि नहीं हो सकी। समाचार 410 Share