भाजपा नेता द्वारा की गई धोखाधड़ी में जिला सुरक्षा संगठन का पदाधिकारी भी बराबर का भागीदार, लाखों की ठगी का है मामला
भाजपा अल्पसंख्क प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अजादार हुसैन और उसका सहयोगी जिला सुरक्षा संगठन का पदाधिकारी अब्बास अहमद उर्फ जाहिद नेता पर लाखों रुपए की ठगी का मामला कोतवाली नगर में दर्ज हुआ है। दोनों ने मिलकर बीस लाख रुपए की जमीन का एग्रीमेंट धोखाधड़ी से दो लाख रुपए में करा डाला। पीड़ित कोतवाली पहुंचा तो दोनों ठगों की धौंस के चलते वहां मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। अंत में सीजेएम के आदेश पर धारा 419, 420, 467, 468, 471, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। चार दिन बीत गए लेकिन कोतवाली पुलिस आरोपियों को शरण देती दिखाई दे रही है।
कोतवाली नगर के गभड़िया मोहल्ले की निवासी फूलकली पत्नी घेर्राऊ प्रजापति ने तुराबखानी गांव निवासी अजादार हुसैन व नगर के खैराबाद हुसैनी हाल निवासी अब्बास अहमद उर्फ जाहिद नेता आरोप लगाया है कि पति से इन लोगों ने पैतृक दो बिस्वा भूखंड का बीस लाख रुपये में सौदा किया। एग्रीमेंट के लिए रजिस्ट्री कार्यालय ले गए और मात्र दो लाख रुपये में धोखाधड़ी से इन लोगों ने बैनामा करा लिया। कब्जा छोड़ने के लिए दोनों आरोपी दबाव बनाने व कब्जा न छोड़ने पर हत्या करवा देने की धमकी देने लगे। पीड़िता ने कोतवाली में शिकायत किया लेकिन सत्तारूढ़ दल व जिला सुरक्षा संगठन के दबाव के चलते उसकी सुनी नहीं गई। तब वो कोर्ट में न्याय मांगने पहुंची।
सीजेएम सपना त्रिपाठी ने प्रकरण का संज्ञान लिया और पुलिस को एफआईआर दर्जकर निष्पक्ष जांच के आदेश दिए। बीते एक अक्टूबर को अपराध संख्या 1035/2023 पर अजादर हुसैन व सह आरोपी अब्बास अहमद उर्फ जाहिद नेता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। सूत्रों की माने तो विवेचक ने आरोपियों से हाथ मिलाकर चार बीत जाने के बाद भी उन पर कार्रवाई नहीं की। जिसको लेकर पीड़िता ने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाया है।