आश्रम पर कब्जे के लिए बेटे ने दी महंत पिता की सुपारी, हत्या से पहले शूटरों का पुलिस ने किया इनकाउंटर
मथुरा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां जेल में बंद एक बेटे ने अपने पिता की करोड़ों की संपत्ति हड़पने के लिए हत्या की साजिश रची। इस वारदात को अंजाम देने के लिए कलयुगी बेटे ने 11 बदमाशों को भेजा था, लेकिन समय रहते पुलिस को इसका पता चल गया और बुधवार को मुठभेड़ के बाद बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एनकाउंटर में चार बदमाश गोली लगने से घायल हुए। आगरा जोन के आईजी दीपक कुमार ने बताया कि वृंदावन जैसे पवित्र धाम को बदनाम करने की साजिश का मथुरा और फिरोजाबाद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा खुलासा किया गया है। बदमाश किशोरी कुंज आश्रम के महंत स्वामी राज की हत्या करने के इरादे से इकट्ठा हुए थे। स्वामी राज का अपने बेटे केशव दास से संपत्ति विवाद चल रहा है।
प्रॉपर्टी हड़पने के लिए बेटे ने जेल से रची थी पिता के मर्डर की साजिश…
बिहार की जेल में बंद केशव दास को मंगलवार को बिहार की पुलिस मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में लेकर आई थी। केशव दास ने आश्रम विवाद को लेकर इन 11 लोगों को अपने पिता की हत्या करने के लिए कहा था। पुलिस को इस मामले की भनक लगते ही पुलिस ने पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया दोनों ही जनपदों की संयुक्त पुलिस ने कुल 11 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिसमें चार बिहार के हैं और बाकी उत्तर प्रदेश के हैं।
एनकाउंटर के बाद पुलिस ने 11 बदमाशों को किया गिरफ्तार…
आरोपियों के कब्जे से एक कार, चार तमंचे, कई कारतूस, लोहे की रॉड, रस्सी, मोबाइल फोन आदि बरामद किए गए. आरोपी टीटू आठ आपराधिक मामलों में शामिल है, बाकी आरोपियों का विस्तृत आपराधिक इतिहास तलाशा जा रहा है। इस मामले का खुलास कराने के लिए आईजी दीपक कुमार ने पुलिस टीम को ₹50000 का इनाम भी दिए जाने की घोषणा की है।