उधारी के 200 रुपये वापस मांगने पर युवक की हत्या, तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो हो गए फरार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस हत्या को अंजाम मात्र 200 रुपये के लिए दिया गया था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. यह घटना गांव नगलापान सहाय की बताई जा रही है, यहां रहने वाले कमलेश ने अपने एक परिचित भूपेंद्र को 200 रुपये उधार दिए थे. काफी समय से कमलेश अपने रुपये मांग रहा था. पर भूपेंद्र वह पैसे नहीं लौटा रहा था. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. बात गाली-गलौच से शुरू होकर मारपीट तक पहुंच गई. इसके बाद कमलेश ने बदला लेने के लिए अपने 5 साथियों के साथ भूपेंद्र को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया.
उधारी के 200 रुपये वापस मांगने को लेकर हुई थी हत्या…
बताया जा रहा है कि 9 नवंबर रात को दावत खाने के बहाने भूपेंद्र को एकांत में बुलाया. पहले उसे शराब पिलाई और फिर अपने 5 दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर शव को झाड़ियां में फेंक दिया. पुलिस ने इस हत्या का खुलासा करते हुए दीवान सिंह, विजय और मनोज को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलवा दो अन्य आरोपी अवधेश और रघुराज अभी फरार हैं.
पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट किया, दो फरार…
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर 3 आरोपियों को पुराना बाईपास बम्बा चौराहा हंस वाटिका के पास से गिरफ्तार किया. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मृतक ने कमलेश से 200 रुपये उधार लिए थे. मृतक भूपेन्द्र से कमलेश ने पैसे मांगे तो भूपेन्द्र ने कमलेश के साथ शराब पीकर पहले गाली गलौज कर दी थी. फिर अन्य परिवारिजनों को भी रास्ते में गाली गलौज कर बेईज्जत किया था. इस घटना के खुलासे के लिए एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देशन पर 3 टीम गठित की गई थी.