हनुमान जयंती की शोभा यात्रा में दरोगा ने नोचा डीजे का तार, बीच सड़क हुआ हंगामा
वाराणसी। देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी में हनुमान जयंती की शोभा यात्रा में हंगामा हो गया। आरोप है कि राम मंदिर से निकली हनुमान जयंती की शोभा यात्रा अलग-अलग रास्तों से होकर किरहिया पहुंची तो दरोगा अभय सिंह ने डीजे का तार नोचकर उसे बंद करा दिया। गुस्साएं लोगों ने वहीं हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया।
समिति से जुड़े शेखर सिंह ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी प्रभातफेरी को लेकर परमिशन ली गई थी और प्रभातफेरी का स्वरूप भी वैसा ही था जैसा हर साल होता है। प्रभातफेरी भी अपने तय रास्ते से होकर गुजर रही थी। जैसे ही शोभायात्रा किरहिया पहुंची लोग वहां स्वागत कर रहें थे। तभी अचानक इस दौरान खोजवां चौकी इंचार्ज ने डीजे का तार नोच दिया जिससे लोग नाराज हो गए।
इस मामले में भेलूपुर थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि दरोगा के द्वारा डीजे का तार नहीं नोचा गया। बल्कि उसके परमिशन सम्बंधित पूछताछ की गई थी,जिसके बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि डीजे बजाने के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी।