मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में किसकी सरकार बनने के आसार, जानें एग्जिट पोल
लोकसभा चुनाव- 2024 के पहले देश में पाँच राज्यों के चुनाव संपन्न होते ही अब नतीजों का इंतजार किया जा रहा है। सभी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना 3 दिसंबर को होगी और उसी दिन जीत-हार का फैसला होने की उम्मीद है। ये सामान्य लोकसभा चुनाव-2024 के पहले एक तरह का सेमीफाइनल मैच की तरह है। पाँच राज्यों के चुनावी परिणाम से देश का राजनीतिक माहौल बदलेगा। फ़िलहाल राजस्थान और छत्त्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है, जबकि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है। मिजोरम में स्थानीय राजनीतिक एमएनएफ (MNF) पार्टी की सरकार है। इस बार भी सबसे अधिक सीटें जीतने का अनुमान है। जबकि दूसरे स्थान पर ZPM पार्टी का अनुमान लगया जा रहा है। दक्षिण भारत में आंध्र प्रदेश से कटकर तेलंगाना राज्य बना था, जहाँ BRS की सरकार है। इस बार तेलंगाना राज्य में कांग्रेस को सबसे अधिक सीटें मिलने का अनुमान है। चुनाव परिणाम से पहले एबीपी न्यूज के लिए किए गए सी-वोटर के एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि किस राज्य में किसकी सरकार बन सकती है।
मध्य प्रदेश में किस पार्टी को कितने वोट मिल सकते हैं ?
स्रोत- सी वोटर
कुल सीट- 230
कांग्रेस-44%
बीजेपी-41%
अन्य-15%
एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि मध्य प्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस के 44 फीसदी, बीजेपी को 41 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है, वहीं अन्य के खाते में 15 फीसदी वोट जा सकते हैं।
मध्य प्रदेश में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं ?
स्रोत- सी वोटर
कुल सीट- 230
कांग्रेस-113-137
बीजेपी-88-112
अन्य-2-8
एग्जिट पोल के नतीजों में मध्य प्रदेश में इस बार कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है। मध्य प्रदेश विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 116 सीटों का है। पोल के आंकड़ों में अनुमान लगाया गया है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 113 से 137 सीटें तक मिल सकती हैं। बीजेपी को 88 से 112 सीटें मिल सकती हैं, वहीं अन्य के खाते में 2 से 8 सीटें तक जा सकती हैं।
छत्तीसगढ़ में किस पार्टी को कितने वोट मिल सकते हैं ?
स्रोत- सी वोटर
कुल सीट- 90
बीजेपी-41%
कांग्रेस-43%
अन्य-16%
छत्तीसगढ़ में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं ?
स्रोत- सी वोटर
कुल सीट- 90
बीजेपी-36-48
कांग्रेस-41-53
अन्य -0-4
सी-वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 41 फीसदी और कांग्रेस को 43 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है, वहीं अन्य के खाते में 16 फीसदी वोट जाने का अनुमान लगाया गया है। वहीं, राज्य के कुल 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 36 से 48 सीटें और कांग्रेस को 41 से 53 सीटें मिल सकती हैं. यहां अन्य के खाते में शून्य से 4 सीटें जा सकती हैं।
राजस्थान में किस पार्टी को कितने वोट मिल सकते हैं?
स्रोत- सी वोटर
कुल सीट- 199
कांग्रेस-41%
बीजेपी-45%
अन्य-14%
राजस्थान में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं ?
स्रोत- सी वोटर
कुल सीट- 199
कांग्रेस-71-91
बीजेपी-94-114
अन्य -9-19
राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीटें हैं, लेकन एक उम्मीदवार का चुनाव से कुछ दिन पहले निधन होने पर 199 सीटों पर मतदान कराया गया। एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि राजस्थान में कांग्रेस को 41 फीसदी और बीजेपी को 45 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है। वहीं, अन्य के खाते में 14 फीसदी वोट जा सकते हैं. वहीं, 199 सीटों में से कांग्रेस को 71 से 91 सीटें मिल सकती हैं तो बीजेपी को 94 से 114 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। यहां अन्य के खाते में 9 से 19 सीटें तक जा सकती हैं।
मिजोरम में किस पार्टी को कितने वोट मिल सकते हैं ?
स्रोत- सी वोटर
कुल सीट- 40
MNF- 32%
कांग्रेस- 25%
ZPM- 29%
अन्य- 14%
मिजोरम में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं ?
स्रोत- सी वोटर
कुल सीट- 40
MNF-15-21
कांग्रेस- 2-8
ZPM- 12-18
अन्य- 0-5
एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक मिजोरम में एमएनएफ को 32 फीसदी, कांग्रेस को 25 फीसदी, जेडपीएम को 29 फीसदी और अन्य को 14 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है। वहीं, राज्य की कुल 40 विधानसभा सीटों में से एमएनएफ को 15 से 21, कांग्रेस को 2 से 8, जेडपीएम को 12 से 18 सीटें तक मिलने का अनुमान लगाया गया है तो वहीं अन्य के खाते में शून्य से 5 सीटें तक जा सकती हैं।
तेलंगाना में किस पार्टी को कितने वोट मिल सकते हैं ?
कुल सीट- 119
स्रोत- सी वोटर
कांग्रेस-41%
बीजेपी-16%
BRS-39%
अन्य -4%
तेलंगाना में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं ?
कुल सीट- 119
स्रोत – सी वोटर
कांग्रेस-49-65
बीजेपी-05-13
BRS-38-54
AIMIM-05-09
अन्य- 00-00
वोटर के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक तेलंगाना में बीआरएस को 39 फीसदी, कांग्रेस को 41 फीसदी, बीजेपी को 16 फीसदी और अन्य को 4 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है। वहीं सीटों के मामले में तेलंगाना राज्य की 119 सीटों में से बीआरएस को 38 से 54 सीटें, कांग्रेस को 49 से 65 सीटें, बीजेपी को 5 से 13 सीटें और एआईएमआईएम को 5 से 9 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।