कोहरे ने यूपी में धीमी की वंदे भारत समेत 42 से ज्यादा ट्रेनों की रफ्तार,ठंड में यात्री बने चकरघिन्नी
कानपुर। उत्तर प्रदेश में ठंड के साथ कोहरे की चादर से ट्रेनों की रफ्तार थम गई है।शुक्रवार से शनिवार देर रात तक वंदे भारत एक्सप्रेस समेत 42 से अधिक ट्रेनें देरी से सेंट्रल स्टेशन पहुंचीं। ठंड में यात्री ट्रेनों के लिए भटक रहे हैं।कई यात्री इंतजार में वापस लौट गए। कुछ ने ट्रेन का टिकट वापस कर दिया। वहीं स्पेशल ट्रेनों ने यात्रियों को बहुत इंतजार कराया।ठंड में यात्री चकरघिन्नी बने हुए हैं, लेकिन ट्रेनों की चाल नहीं सुधर रही है। नौबस्ता के देवेंद्र ने बताया कि उन्हें दिल्ली जाना था पर विशेष ट्रेन के देरी से आने घर लौट आए। इसी तरह कई और यात्री भी सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेनों की लेटलतीफी को लेकर परेशानी में नजर आए। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कोहरे से निपटने के लिए ट्रेनों में फाग सेफ डिवाइस लगाने का काम तेज किया गया है। जल्द स्थिति सुधर जाएगी।
बता दें कि विशेष ट्रेनों ने शनिवार को भी खूब छकाया। गोरखपुर स्पेशल फेयर सुपरफास्ट स्पेशल छह घंटा देरी से आई। नई दिल्ली क्लोन स्पेशल साढ़े तीन घंटा, नई दिल्ली स्पेशल फेयर सुपरफास्ट फेस्टिवल 13 घंटे देरी से आई। उत्सर्ग एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस, कानपुर सेंट्रल इंटरसिटी एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस, दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस, सियालदह राजधानी एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, कैफियत एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें भी घंटों देरी से पहुंचीं। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।