पच्चीस हजार के इनामी बदमाश से हुई पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, चोरी के मामले में चल रहा था वांछित
फर्रुखाबाद। वाहन चोरी में वांछित चल रहा 25 हजार के इनामी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई से इनामी के पैर में गोली लग गई और वह मौके पर गिर गया। पुलिस ने उसे डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ लूट, चोरी, गैंगस्टर समेत 30 मुकदमे दर्ज हैं। उससे पूछताछ की जा रही है। मंगलवार देर शाम पुलिस को जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र के गांव शरीफपुर निवासी वाहन चोर दीपक उर्फ सोनू नाई के पखना अंडर बाईपास पर होने की सूचना मिली। इस सूचना पर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) प्रभारी अमित गंगवार, मोहम्मदाबाद कोतवाल अमरपाल सिंह ने टीम के साथ उसकी घेराबंदी की।
पुलिस से घिरता देखकर आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में सोनू के पैर में गोली लग गई और वह मौके पर गिर गया। पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे मोहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां से सोनू को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार ने अस्पताल में आरोपी से पूछताछ की। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि सोनू वाहन चोरी में वांछित चल रहा था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। सोनू के खिलाफ जिले के अलावा आस पास जनपदों में लूट, चोरी, गैंगस्टर समेत 30 मुकदमे दर्ज हैं। अन्य मुकदमों की जानकारी की जा रही है।