सिटियाबाज सिपाही की ग्रामीणों ने की पिटाई,एसपी ने किया लाइन हाजिर
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के बड़के जिले प्रतापगढ़ में नगर कोतवाली के कटरामेदनीगंज पुलिस चौकी में तैनात सिटियाबाज सिपाही सचिन की हरकतों से तंग आकर ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। सिटियाबाज सिपाही गिड़गिड़ाता रहा,लेकिन ग्रामीण उसे घसीटकर पीटते रहे। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक सतपाल अतिल ने सिटियाबाज सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है।
कटरामेदनीगंज पुलिस चौकी में तैनात सिटियाबाज सिपाही सचिन का अक्सर बड़नपुर की एक युवती के चक्कर में आना जाना था।शक होने पर ग्रामीण कई दिनों से सिटियाबाज सिपाही को रंगे हाथ पकड़ने की फिराक में थे। सोमवार शाम सिपाही फिर युवती से मिलने पहुंचा। मौका देख लोगों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और लात-घूंसों से पिटाई करने लगे। लोगों से गिड़गिड़ाते हुए गलती मांगता रहा, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था। सिटियाबाज सिपाही की पिटाई की सूचना पर चौकी के दूसरे पुलिसकर्मी पहुंचे। सिटियाबाज युवती के परिवार वालों से शिकायत न करने के लिए हाथ-पैर जोड़ता रहा। दोनों पक्षों ने चुप्पी साध ली। चौकी प्रभारी से लेकर पुलिसकर्मी भी मौन साधे रहे।
मंगलवार को सिटियाबाज सिपाही सचिन की पिटाई का इलाक़े में चर्चा का विषय बना तो कोतवाली पुलिस हरकत में आई। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने सिटियाबाज सिपाही सचिन को लाइन हाजिर कर दिया। सीओ सिटी करिश्मा गुप्ता का कहना है कि सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी। वहीं सूत्रों के मुताबिक सिपाही सचिन बाघराय में भी तैनाती के दौरान सिटियाबाजी के चक्कर में निलंबित किया गया था।