सगाई के दौरान बिहार के सिवान में युवक की हत्या करने वाला दिल्ली में हुआ गिरफ्तार
लगातार बदल रहा था ठिकाने…
सिवान पुलिस का दबाव बढ़ने पर आरोपित लगातार ठिकाने बदल रहा था। कुछ समय से वह बुराड़ी के जनता विहार, मुकुंदपुर में छिपा हुआ था। विशेष आयुक्त, क्राइम ब्रांच रवींद्र सिंह यादव के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपित का नाम जितेंद्र राम है। वह पतोवा गांव, सिवान, बिहार का रहने वाला है। पिछले साल छह मई को सिवान के गुठानी थाने में जितेंद्र समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। मरने वाले युवक के स्वजन ने पुलिस में शिकायत कर आरोप लगाया था कि नैनीजोत गांव का रहने वाला जितेंद्र राम, उनकी बेटी की सगाई समारोह में उपस्थित हुआ था।
मामूली बात को लेकर हुई थी बहस…
समारोह के दौरान कुछ मामूली मुद्दों पर मरने वाले युवक से जितेंद्र की तीखी बहस हो गई थी। जिसपर जितेंद्र व उसके कुछ साथियों ने लाठियों से बेरहमी से युवक की पिटाई कर दी थी। वारदात के बाद सभी मौके से भाग गए थे। मृतक को काफी चोटें आईं थी।अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया था। अपराध शाखा के एएसआइ सुनील कुमार को सूचना मिली कि हत्या के एक मामले में वांछित जितेंद्र राम जनता विहार, मुकुंदपुर में छिपा हुआ है और किसी से मिलने के लिए भलस्वा झील के पास आने वाला है। डीसीपी संजय भाटिया, एसीपी नरेंद्र सिंह व इंस्पेक्टर संदीप स्वामी के नेतृत्व में एसआइ प्रदीप दहिया, रवि सैनी, एएसआइ सुनील, अशोक, अनिल, हवलदार राज आर्यन, परवीन बालियान, कपिल यादव व सुमित की टीम वहां से जितेंद्र राम को गिरफ्तार कर लिया। जितेंद्र राज मिस्त्री का काम करता था। मामला दर्ज होने के बाद से वह अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था।