लखनऊ के नाका में तेज आवाज के साथ ढह गई निर्माणाधीन बिल्डिंग, बगल की बिल्डिंग में आई दरार, पुलिस ने एरिया किया सील
राजधानी लखनऊ में नाका थाना क्षेत्र के आर्य नगर में बुधवार को दो निर्माणाधीन बिल्डिंग अचानक भरभराकर गिर गई। बिल्डिंग गिरने से स्थानीय लोगों में अफरा तफरी मच गई। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। वहीं बताया जा रहा है कि बिल्डिंग निर्माण होने के बाद बगल वाली बिल्डिंग में बेसमेंट बनाया जा रहा था। इसकी वजह से बेसमेंट बन रही बिल्डिंग दूसरी बिल्डिंग की ओर झुकने लगी और देखते ही देखते ही दोनों बिल्डिंग धराशाही हो गई। हालाँकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। आक्रोशित मोहल्ले वाले इसको लेकर जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। स्थानीयों के मुताबिक जब दीवारों में दरार पड़ने लगी तो बिल्डिंग में रहे एक किरायेदार का परिवार बाहर निकल आया। साथ ही दोनों के बिल्डिंग के मकान मालिकों ने भी परिवार संग बिल्डिंग की खाली कर दिया। वहीं इसकी सूचना मिलते ही एसीपी केसरबाग समेत नाका थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रास्ते को ब्लॉक कर दिया। वहीं देखते ही देखते एक के बाद दोनों बिल्डिंग गिर गई। बता दें कि ये दोनों बिल्डिंग दो चचेरे भाइयों की है। जिसमें से एक बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा हो चुका था।
वहीं दूसरी बिल्डिंग भी लगभग तैयार थी, लेकिन स्थानीयों के मुताबिक बिल्डिंग बनाने के बाद बेसमेंट का काम हो रहा था। इस बात की शिकायत स्थानीयों ने लखनऊ विकास प्राधिकरण से भी की थी। लेकिन एलडीए ने कोई संज्ञान नहीं लिया और आज यह हादसा हो गया। लोगों का कहना है कि यहाँ बिल्डरों की सांठ-गाँठ से लगातार घनी आबादी में मौजूद इमारतों में बेतरतीब निर्माण किया जा रहा है। इसको लेकर कई बार हादसे भी हो चुके हैं। गौरतलब है कि इससे पहले राजधानी के चर्चित अलाया अपार्टमेंट हादसे में कई लोगों की जान चली गई थी। इसके बावजूद मिलीभगत से अवैध निर्माण का ये खेल बदस्तूर जारी है। घटना होने के बाद नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, एडीसीपी सेंट्रल मनीषा सिंह समेत कई आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। लेकिन एलडीए नदारद दिखा। बिल्डिंग के रह रहे किरायेदार के परिवार ने अमृत विचार से बातचीत करते हुए बताया कि मकानमालिक ने बिना कुछ बताए काम शुरू किया था। जब दीवार में दरार पड़ना शुरू हुआ तो पूरा परिवार घर के बाहर आ गया। किराएदार ने बताया कि उनका परिवार तो सुरक्षित बाहर आ गया लेकिन लाखों के सामान का नुकसान हो गया। जिसको लेकर किराएदार के परिवार ने मुआवजे की मांग भी की है।