रिकवरी एजेंट हत्याकांड: बेटी के हाथ पीले करने से पहले पिता का उठ गया साया, सरेराह गोली मारकर की गई हत्या
वाराणसी जिले के बाबतपुर ओवरब्रिज पर फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट की गोली मारकर हत्या के बाद से ही उसके घर पर रिश्तेदारों व शुभचिंतकों का तांता लगा है। वीर बहादुर सिंह की हत्या को लेकर जहां लोगों में आरोपियों के लिए गुस्सा भरा है वहीं वीर बहादुर की मौत से परिवार बिखरने को लेकर सभी चिंतित हैं। उधर, वीर बहादुर की बेटी के हाथ पीले करने का उनका सपना अधूरा रह गया। पलहीपट्टी स्थित वीर बहादुर के घर पर मातम पसरा है। परिजनों ने बताया कि वीर बहादुर बाबतपुर निवासी वीरू सिंह की देखरेख में रिकवरी एजेंट का काम करता था। दो बेटियों और एक बेटे के पिता वीर बहादुर की बड़ी बेटी की शादी हो चुकी थी। इन दिनों वह छोटी बेटी की शादी के लिए लड़का खोज रहा था। वहीं, उनकी पत्नी सुमन की हालत बेसुधों जैसी हो गई है। परिवार की महिलाएं बड़ी मुश्किल से सुमन को संभाल रहीं। पोस्टमार्टम के बाद वीर बहादुर के शव की अंत्येष्टि मणिकर्णिका घाट पर की गई।
पुलिस के हिरासत में गोली मारने वाला आरोपी…
हत्या करने वाले कार सवार आरोपी को पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने प्रयागराज जिले से पकड़ लिया है। रिकवरी एजेंट ने ओवरब्रिज पर जिस कार को रुकवाया था, आरोपी उसके मालिक के परिवार का अहम सदस्य है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि फाइनेंस की किश्त जमा न होने पर रिकवरी एजेंट उसकी कार को खड़ा कराने की बात कह रहा था। इस पर उसने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाल कर उसे डराने का प्रयास किया। रिकवरी एजेंट रिवॉल्वर की छीनाझपटी करने लगा तो गोली कब चल गई, इसका उसे पता नहीं लगा।
ये हुई थी घटना…
चोलापुर थाना क्षेत्र के पलहीपट्टी का रहने वाला वीर बहादुर सिंह (48) फाइनेंस कंपनी के लिए रिकवरी एजेंट का काम करता था। रविवार की शाम वह बाबतपुर चौराहे पर अपने तीन दोस्तों के साथ खड़ा था। उसी दौरान पिंडरा की ओर से एक कार आई और बाबतपुर ओवरब्रिज की ओर बढ़ी। वीर बहादुर ने चेक किया तो उसे पता लगा कि कार की किस्त बकाया है। इस पर उसने अपने दोस्तों के साथ कार से उसका पीछा किया। बाबतपुर ओवरब्रिज पर उसने कार को ओवरटेक कर रुकवा लिया। नीचे उतर कर वीर बहादुर सिंह कार की ड्राइविंग सीट के पास गया। बातचीत शुरू हुई ही थी कि गोली चलने की आवाज सुनाई दी और खून से लथपथ वीर बहादुर सिंह सड़क पर तड़पता हुआ अपने दोस्तों को दिखा। आनन-फानन उसे मलदहिया स्थित निजी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रयागराज में रजिस्टर्ड कार के नंबर के आधार पर फूलपुर थाने की पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, असलहे से निकली गोली वीर बहादुर की दायीं आंख के ऊपर लगी थी। उधर, इस संबंध में एडीसीपी गोमती जोन सरवनन टी ने बताया कि घटना से संबंधित अहम साक्ष्य पुलिस टीमों के हाथ लगे हैं। आरोपी और वारदात में प्रयुक्त असलहा व कार के साथ जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।