लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर इंडिया गठबंधन में बैठकों का दौर चल रहा है। मंगलवार को कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक के घर पर यूपी की सीटों को लेकर समाजवादी पार्टी के साथ बैठक हुई। बैठक के बाद सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि सभी सीटों पर चर्चा हुई। हमारी अगली बैठक 12 जनवरी को होगी। जल्द ही सब समझौता हो जाएगा। बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर राम गोपाल यादव ने कहा कि मैं पहले भी बहन जी के साथ समझौता कर चुका हूं। उन्होंने ही एक तरफ उसे तोड़ा था। यह आप सब जानते हैं इसलिए अब मैं क्या कहूं। बता दें कि, समाजवादी पार्टी यूपी की 80 में से 65 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा कर चुकी है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद सपा की दावेदारी और मजबूत हो गई थी।
एमपी चुनाव में कांग्रेस-सपा में सीटों पर हुई थी रार…
एमपी में चुनाव के दौरान कांग्रेस और अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच रार भी देखने को मिली थी। सपा मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में उन्हें कोई सीट नहीं दिए जाने और कमलनाथ के बयानों के कारण कांग्रेस से नाराज चल रही थी। हालांकि बाद में पार्टी के शीर्ष नेताओं ने बातचीत कर मामला सुलझाया था।
कांग्रेस की पांच सदस्यीय समिति दे चुकी है सुझाव…
सपा लगातार बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को मजबूत करने के लिए किसी बीच के रास्ते की उम्मीद करते हुए सभी सहयोगियों के साथ सीट-बंटवारे पर बातचीत कर रही है। सीट-बंटवारे पर कांग्रेस की पांच सदस्यीय समिति पहले ही प्रदेश कांग्रेस प्रमुखों के साथ आंतरिक परामर्श कर चुकी है और अपने निष्कर्ष पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे को सौंप चुकी है।
सोमवार को आप नेताओं के साथ की थी बैठक…
इस समिति के संयोजक मुकुल वासनिक और वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत और भूपेश बघेल सदस्य हैं। इंडिया गठबंधन 2024 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने के लिए लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर विपक्षी उम्मीदवार उतारने पर सहमत हुआ है। इससे पहले सोमवार को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर चर्चा के लिए बैठक की थी।