ज्ञानवापी मामला: मुस्लिम समाज के बनारस बंद से संत नाराज ,पूछा-1993 में किसके आदेश से बंद हुई थी पूजा
वाराणसी। ज्ञानवापी के व्यास जी तहखाने में पूजा शुरू हो गई है।ज्ञानवापी में पूजा के विरोध में मुस्लिम समाज ने पूर्ण बंदी ऐलान किया है।मुस्लिम समाज के इस बंद के खिलाफ संतों में भी गुस्सा है। अखिल भारतीय संत समिति ने इसपर भारी नाराजगी जताई है और मुस्लिम समाज के इस बनारस बंद का विरोध किया है।कहा कि यह देश संविधान से चलेगा शरिया कानून से नहीं।
अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने कहा कि मुस्लिम समाज ने जो बनारस बंद का ऐलान किया है ये न्यायपालिका की अवमानना है। इतना ही नहीं इस बंद के विरोध में जितेंद्रनंद ने मुस्लिम समाज से कई सवाल भी पूछे है।कहा कि मुस्लिम समाज बताए कि 1993 में किसके आदेश पर व्यास जी के तहखाने में पूजा बंद कराया गया था।
बता दें कि ज्ञानवापी में पूजा के विरोध में आज शुक्रवार काशी के मुस्लिम इलाकों में दुकानें पूरी तरह बंद हैं।दालमंडी, नई सड़क, बेनियाबाग, मदनपुरा, बड़ी बाजार, बजरडीहा, पुराने पुल, सरैया समेत कई मुस्लिम इलाको में आज ऐसी ही स्थिति देखने को मिल रही है। अंजुमन इंतजामिया कमिटी की ओर से बाकायदा पत्र जारी कर आज बंद का ऐलान किया गया था जिसका असर आज देखने को भी मिल रहा है।