जमीनी विवाद में मृतक लोगो की फाइल फोटो.... उत्तरप्रदेशलखनऊ जमीनी विवाद में ट्रिपल मर्डर, दबंगों ने एक ही परिवार के 3 लोगों को मारी गोली By Ramesh Tiwari Rajdar Last updated Feb 2, 2024 732 लखनऊ। मलिहाबाद के मोहम्मद नगर में शुक्रवार दोपहर जमीनी विवाद को लेकर ताबड़तोड़ गोलियां चली। सनसनीखेज वारदात में दम्पती समेत तीन की हत्या कर दी गई। घटना से पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक मोहम्म्द नगर में रहने वाले फरदीन का परिवार के ही लल्लन से जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। शुक्रवार को लल्लन और उसके साथियों का वीर फरदीन से विवाद हुआ। विवाद के दौरान लल्लन और उसके साथियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोली लगने से फरदीन उसकी पत्नी और एक ताज नाम के युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपायुक्त पश्चिम राहुल राज और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे पड़ताल शुरू की। अपराध 732 Share