नई दिल्ली: पाकिस्तान में सेना को ललकारने वाले इमरान खान ने जीतीं 95 सीटें, 67 सीटों के साथ नवाज दूसरे नंबर पर

पाकिस्तान में हुए आम चुनाव के शुरुआती नतीजों ने देश की राजनीतिक के करवट बदलने का संकेत दे दिया है। क्रिकेटर से राजनेता बने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक निर्दलीय प्रत्याशियों ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पीएमएल-एन और बिलावल भुट्टो-जरदारी भुट्टो की पीपीपी को पीछे छोड़ दिया है। चुनाव नतीजों को सेना को ललकारने वाले और अमरीका को चुनौती देने वाले पूर्व कप्तान के पक्ष में जनादेश माना जा रहा है।

हालांकि, बड़े पैमाने पर हिंसा और धांधली के आरोपों के बीच हुए मतदान के बाद नतीजों का इंतजार करते हुए 24 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बावजूद चुनाव आयोग ने अंतिम परिणाम घोषित नहीं किए हैं। इससे देश में असमंजस की स्थिति है। इमरान की पीटीआइ और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पीएमएल-एन ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं। नवाज ने गठबंधन की सरकार बनाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

इमरान को रोकने की हरसंभव कोशिश…

पीटीआइ-समर्थित उम्मीदवारों की जीत इसलिए मायने रखती है कि उन्हें चुनाव से रोकने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए गए। पीटीआइ को चुनाव लड़ने से रोक दिया गया और उसके चुनाव चिह्न क्रिक्रेट बैट को जब्त कर लिया गया। भ्रष्टाचार के आरोप में इमरान खान जेल में हैं। इसके बाद इमरान समर्थकों ने निर्दलीय ही मोर्चा संभाला। पीटीआइ रैलियां आयोजित नहीं कर सकी न ही चुनाव प्रचार के लिए कार्यालय नहीं खोल सकी। समर्थकों ने एआइ का इस्तेमाल कर इमरान के भाषण पर केंद्रित ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किए तो उसे भी अवरुद्ध कर दिया गया।

हम गठबंधन सरकार बनाएंगे नवाज…

पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ ने आधिकारिक तौर पर चुनाव परिणाम की घोषणा से पहले ही पार्टी कार्यकर्ताओं के समक्ष सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करते हुए विजयी भाषण दिया। उन्होंने कहा कि अन्य दलों के साथ वह गठबंधन की सरकार बनाने जा रहे हैं। नवाज ने कहा कि पीएमएल-एन अन्य दलों पीपीपी, एमक्यूएम-पी और जेयूआइ-एफ से संपर्क कर रही है।

हम अकेले दम पर सरकार बनाएंगे खान…

नवाज के सरकार बनाने के दावे को पीटीआइ ने बेशर्मी करार दिया और कहा कि उनके पास जनादेश नहीं है, लेकिन ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जैसे जीत गए हों। पीटीआइ चेयरमैन बैरिस्टर गौहर खान को जीयो न्यूज पर यह करते सुना गया कि वह पीएमएल-एन और पीपीपी के साथ गठबंधन सरकार नहीं बनाएंगे। उन्होंने दावा किया नेशनल असेंबली के लिए उनके 150 प्रत्याशी जीत रहे हैं और अपने दम पर सरकार बनाएंगे।

परिणाम में देरी पर गड़बड़ी के आरोप…

मोबाइल और इंटरनेट बंदी के बीच नतीजे: काफी धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। इसके कारण पीटीआइ और पीपीपी ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया और कहा कि कई स्थानों पर नतीजे बदल दिए गए।
गुरुवार को चुनाव आयोग ने कहा था कि पर्यवेक्षकों को शुक्रवार तड़के नतीजे बता दिए जाएंगे। लेकिन दोपहर तक ऐसा नहीं हुआ। गृह मंत्रालय ने इसके लिए ‘कनेक्टिविटी की कमी’ को जिम्मेदार ठहराया।
हिंसा प्रभावित मतदान समाप्त होने के लगभग 12 घंटे बाद चुनाव आयोग ने परिणामों की घोषणा शुरू की। इस पर विरोधियों ने मतगणना में गड़बड़ी के आरोप लगाए।

नवाज परिवार जीता…

पीएमएल-एन के सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (74) ने एनए-130 सीट पर 172,000 से अधिक वोट हासिल कर जीत हासिल की, जबकि पीटीआइ उम्मीदवार डॉ. यास्मीन राशिद को 113,000 से अधिक वोट मिले।
नवाज की बेटी मरियम नवाज (50) ने एनए-119 सीट से 83,000 से अधिक वोट हासिल कर जीत हासिल की। इस सीट पर पीटीआई के फारूक शहजाद को 68,000 से अधिक वोट मिले।

नवाज के भतीजे (49) हमजा शहबाज ने एनए-118 सीट से 105,000 से अधिक वोट हासिल करके जीत हासिल की, जहां पीटीआई उम्मीदवार आलिया हमजा ने 100,000 से अधिक वोट हासिल किए। नवाज के छोटे भाई और पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (72) ने एनए-123 सीट पर 63,000 वोट हासिल कर जीत हासिल की। इस सीट पर पीटीआई के अफजल फाट को 48,000 से ज्यादा वोट मिले। पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ को एनए-15 मनसेहरा निर्वाचन क्षेत्र में निर्दलीय उम्मीदवार शहजादा गस्तसाप के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। गस्तसाप को 74,713 वोट मिले, जबकि नवाज 63,054 वोट हासिल करने में सफल रहे।
पीपीपी ने सिंध में अपना गढ़ बरकरार रखा। बिलावल भुट्टो जरदारी ने बड़ी जीत हासिल की।
पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को शहीद बेनजीराबाद में भारी जीत मिली।
आतंकी हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद लाहौर सीट से चुनाव हार गया।

घोषित नतीजेंः 237/265
बहुमत का आंकड़ा -133
पीटीआइ-समर्थित निर्दलीय- 95
पीएमएल-एन- 67
पीपीपी-पी -52
एमक्यूएम-पी- 15
जेयूआइ-एफ- 2
अन्य- 6

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     ड्यूटी के दौरान सिपाही की चाकू मारकर हत्या; आरोपी की पुलिस से हुई मुठभेड़, पैर में लगी गोली     |     पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने की दो बच्चों की हत्या, पत्नी और खुद को भी किया घायल     |     सीएचसी के हेल्थ वर्कर ने गोमती में लगाई छलांग हुई मौत     |     जिलाधिकारी नेहा शर्मा का निर्देश; अब शराब की दुकानों पर नहीं मिलेंगे प्लास्टिक गिलास, दुकान के बाहर पीने वालों की खैर नही     |     BJP की करारी हार, पर्यावरण मंत्री बोले..विश्वास नहीं है, करो री-काउंटिंग     |     उपचुनाव; अपने ही गढ़ में सीट नहीं बचा पाए हनुमान बेनीवाल, BJP  को मिली बड़ी जीत     |     सड़क हादसा; खड़ी स्विफ्ट डिजायर में बोलेरो ने मारी टक्कर, अन्दर बैठी महिला की हुई मौत     |     डबल मर्डर; कलयुगी बेटे ने फावड़े से काटकर मां और दादी को उतारा मौत के घाट     |     करोड़ो रुपये के सड़क घोटाला मामले में फैसला आज, पीडब्ल्यूडी के 7 अफसरों पर गिरा सकती है गाज योगी सरकार     |     ‘अगर मैं मारी गई तो करवा दूंगी राष्ट्रपति की हत्या’, फिलीपींस की उप-राष्ट्रपति की उग्रवादियों वाली धमकी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000