उत्तरप्रदेशलखनऊ अज्ञात कारणों के चलते मां ने तीन बच्चों सहित खाया जहरीला पदार्थ मां सहित चारों की हुई मौत परिजनों में मच गया हड़कंप By Ramesh Tiwari Rajdar Last updated Mar 6, 2024 219 अलवर जिले के थानागाजी समीप दुहार चौगान गांव में अज्ञात कारणों के चलते हुए एक महिला ने तीन बच्चों सहित विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे चारों की मौत हो गई। जानकारी अनुसार दुहार चौगान ग्राम निवासी मंजू शर्मा ने, पुत्र दीपांशु7 वर्ष, पुत्री दिव्यांशी8वर्ष, शिवानी 9 वर्ष के साथ अज्ञात कारण के चलते जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता प्रातः परिजनों को मालूम होने पर मंजू की छोटी बहन ने फोन करके उसके पिता रमेश चंद मेहता को अवगत कराया। सूचना मिलते ही परिवार में हाहाकार मच गया और सभी लोग मंजू के घर की और दौड़े वहां पर जाकर देखा तो मंजू अपने तीनों बच्चों के साथ जमीन पर लेटी हुई थी और मृत अवस्था में थी । घटना कि सूचना थानागाजी पुलिस को दी गई। इस पर थाना अधिकारी राजेश मीणा में पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने थानागाजी अस्पताल में सभी का पोस्टमार्टम करा शवों को परिजनों को सौंप कर मामले की जांच शुरू कर दी है। samachar 219 Share