दो डंपरों की हुई आपस में टक्कर, टक्कर के बाद लगी आग, चालक और खलासी की जलकर मौत, 3 घंटे तक हाईवे पर लगा रहा जाम
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में गुरुवार तड़के भीषण सड़़क हादसा हुआ।ललौली थाना क्षेत्र के खटौली गांव में हाईवे पर दो डंपर आपस में टकरा गए। टक्कर के बाद दोनों डंपर में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते दोनों डंपर धू-धूकर जलने लगे। हादसे में गिट्टी लदे डंपर के चालक और खलासी की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि दूसरे डंपर के चालक और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई।
हादसे की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों अधजले शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद शार्ट सर्किट से आग लगी। हादसे के बाद तीन घंटे तक बांदा-टांडा हाईवे पर लंबा जाम लगा रहा। पुलिस ने बहुआ कस्बे से गाजीपुर और बिंदकी मार्ग की ओर रूट डायवर्जन किया। दोनों डंपरों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
खबर लिखे जाने तक चालक और खलासी के शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस वाहन नंबर के जरिये शवों की शिनाख्त करने में प्रयास में जुटी है। थाना प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि बांदा-टांडा मार्ग पर दो डंपरों में भिड़ंत हुई। भिड़ंत के चलते डंपर में भीषण आग लग गई, जिससे एक डंपर के ड्राइवर और क्लीनर की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। शवों को कब्जे में लेकर पहचान कराई जा रही है।