नगर कोतवाली प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़ सई नदी के घाट पर बोरी में शव मिलने से मचा हड़कंप, कहीं और हत्या कर शव फेंकने की आशंका By Ramesh Tiwari Rajdar Last updated Mar 18, 2024 463 प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के बड़के जिले प्रतापगढ़ में नगर कोतवाली क्षेत्र के सई नदी घाट पर बोरे में शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।आशंका है कि कहीं और जगह पर हत्या करने के बाद शव को यहां लाकर फेंका गया है। मिली जानकारी के अनुसार सई नदी के घाट पर तीन दिन से एक बोरी पड़ी हुई थी।बोरी से दुर्गंध आने पर लोगों को आशंका हुई तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने बोरी खोली तो शव मिला।शव मिलते ही हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। समाचार 463 Share