तू डाल-डाल तो मैं पात-पात की कहावत चरितार्थ कर रहे हैं, प्रतापगढ़ संसदीय क्षेत्र के दोनों दलों से घोषित उम्मीदवार
प्रतापगढ़। लोकसभा चुनाव-2024 की आस में पार्टी कार्यकर्त्ता और चुनाव से जुड़े बहुत सारे लोंगो को इंतजार रहता है कि चुनाव आये और वो उम्मीदवारों से द्रब्य लाभ ले सके। इस बार लोकसभा चुनाव की अधिसूचना से पहले सपा ने डॉ एस पी सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया और सत्ताधारी दल भाजपा के सीटिंग सांसद संगम लाल गुप्ता भी पहली लिस्ट में प्रतापगढ़ से एक बार पुनः उम्मीदवार बने। दोनों दलों के आधा दर्जन से अधिक नेता अपनी-अपनी उम्मीदवारी के लिए कमर कसे थे, परन्तु उनके दल ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया और समय से उम्मीदवारी तय कर उम्मीदवारों को तो निराश किया ही, साथ ही साथ उनके समर्थकों को भी समय से पहले बेरोजगार बना दिया। दो पैसा मिलने की इच्छा लेकर अपने नेताओं के साथ जो लोग लगे थे। उनकी इच्छाओं पर पार्टी ने पानी फेर दिया।
आधुनिक पत्रकार त्वरित लाभ के चक्कर में चौथे स्तम्भ को कर रहे दागदार, पत्रकारिता को कर हैं, कंलकित
कुछ इसी तरह मीडियाकर्मियों को भी नुकसान उठाना पड़ा। आधुनिक मीडिया सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर आश्रित हो चुकी है। बिग ब्रेकिंग, ब्रेकिंग और प्रायोजित खबरें लिखकर कुछ धनार्जन करने की इच्छा ने सबको बेईमान बना दिया है। इस बार प्रतापगढ़ लोकसभा चुनाव -2024 का मतदान छठे चरण में 25 मई को है। एक तरह से ढाई महीने का समय है। ऐसे में घोषित दोनों उम्मीदवार अभी से अपनी पोटली खोल देते हैं तो चुनाव परिणाम तक तो वो कंगाल हो जायेंगे। उम्मीदवारी तय होते ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की पोस्ट होने लगी। कहाँ से धन मिल सकता है ? क्या लिख देने से उम्मीदवार के मन में वह जगह बना लेंगे और उसी बहाने उनकी पूँछ हो जायेगी। सभी लोग वही हथकंडा अपना रहे हैं। कुछ विरोध लिखकर तो कुछ चाटुकारिता करके सुबह से शाम तक गोटी सेट करने में ब्यस्त हैं। वहीं उम्मीदवार भी बहुत सूझबूझ से चुनावी प्रचार अपने ढंग से करने में जुटे हैं और प्रतापगढ़ संसदीय क्षेत्र के दो दलों से घोषित उम्मीदवार “तू डाल-डाल तो मैं पात-पात की कहावत चरितार्थ कर रहे हैं।