लोकसभा चुनाव-2024 के प्रथम चरण की नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ, उत्तर प्रदेश के आठ संसदीय सीटों पर होगा आज से नामांकन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पहले चरण के लिए आज निर्वाचन की अधिसूचना जारी हो गई। आज से पहला चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार अपना नामांकन कर सकते हैं। देश की कई राज्यों सहित उत्तर प्रदेश के पश्चिमी यूपी की आठ सीटों पर वोटिंग होगी। नाम निर्देशन हेतु अंतिम तिथि 27 मार्च, 2024 को निर्धारित की गई है। नाम निर्देशनों की संवीक्षा हेतु 28 मार्च, 2024 को किया जायेगा। ऐसे उम्मीदवार जो नामांकन कर देते हैं और बाद में किसी वजह से अपना नाम वापस लेना चाहते हैं, वह अपना नाम 30 मार्च को वापस ले सकते हैं और उनकी उम्मीवारी समाप्त मानी जायेगी। प्रथम चरण का मतदान 19 अप्रैल, 2024 को होगा। प्रथम चरण में कुल 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे।
पहला चरण
- सहारनपुर
- कैराना
- मुजफ्फरनगर
- बिजनौर
- नगीना
- मुरादाबाद
- रामपुर
- पीलीभीत