शराब पीने से मना करने पर बुलेट सवार बदमाशों ने ढाबा संचालक को मारी गोली
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सरेआम बुलेट सवार बदमाशों ने ढाबा संचालक शहजाद को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया। फिर बेखौफ तरीके से मौके से भाग निकल गए। सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल ढाबा संचालक शहजाद को उठाकर अस्पताल ले जाने लगी कि उसके पहले ही घटनास्थल पर उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस फिलहाल इस मामले में राहुल गौरव सिंह समेत दो लोगों पर हत्या का केस दर्ज करते हुए फरार बदमाशों की तलाश कर रही है। घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना के चोरसंड गांव के जौनपुर-आजमगढ़ हाईवे रोड पर स्थित लकी ढाबा में इस घटना को अंजाम दिया गया है। आजमगढ़ -जौनपुर राजमार्ग पर गौराबादशाहपुर के चोरसंड गांव स्थित लकी ढाबा पर शनिवार की रात करीब 12 बजे के बाद गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत फैल गई। गोलीबारी में 24 साल के शहजाद की मौत हो गई।
पुलिस कर रही मामले की जांच…
हत्या की वारदात के मामले में जौनपुर एसपी सिटी ने बृजेश कुमार ने बताया कि 3-4 की संख्या में बदमाश आए और लकी ढाबा पर बैठकर शराब पीने लगे। शहजाद ने शराब पीने से मना किया तो सभी उठ कर चले गए। कुछ ही देर बाद वापस लौटे और शहजाद को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतारकर भाग गए।
तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है। सीओ ने न्यूज 18 को फोन पर बताया है कि पुलिस ने गोली मारने वाले अपराधियों में से एक की पहचान कर लिया है, जिससे सभी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गोलीकांड से इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस की मानें तो बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें तलाश कर रही है।