राहुल गांधी अमेठी सीट से होंगे उम्मीदवार, 26 अप्रैल को वायनाड में वोटिंग होने के बाद कर सकते हैं नामांकन

लखनऊ। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी दम खम से जुटी हुई है। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है। कांग्रेस यूपी की 17 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है। अब तक वाराणसी, सीतापुर, इलाहाबाद समेत कई सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है। अभी तक कांग्रेस का गढ़ मानी जाने वाली अमेठी और रायबरेली सीट पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं कर पाई है। इन दोनों ही सीट पर उम्मीदवार कौन होगा, इसको लेकर सबकी निगाहें टिकी हुई है। वहीं कांग्रेस के सूत्रों की माने तो 27 अप्रैल को कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेठी से नामांकन कर सकते हैं। इस सीट पर 26 अप्रैल से 3 मई तक नामांकन होना है।

दरअसल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वायनाड समेत केरल की सभी 20 सीटों पर दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है। कांग्रेस कैंडिडेट राहुल गांधी इस से इंडिया गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार होंगे। साल-2019 लोकसभा चुनाव में भी राहुल गांधी ने अमेठी के साथ साथ केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ा था। हालांकि राहुल गांधी अमेठी सीट से चुनाव हार गए थे, जबकि वायनाड सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे। माना जा रहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस बार भी केरल की वायनाड सीट के साथ ही उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से भी चुनाव लड़ सकते हैं।

वायनाड सीट पर वोटिंग के बाद अमेठी पर निर्णय…

अमेठी सीट से उम्मीदवारी को लेकर हो रही देरी के पीछे वायनाड सीट पर 26 अप्रैल को होने जा रही वोटिंग को भी माना जा रहा है। कांग्रेस का गढ़ होने के कारण अमेठी और रायबरेली सीट पर गांधी परिवार को ही निर्णय लेना है। सूत्रों की माने तो अमेठी से राहुल गांधी की चुनाव लड़ने जा रहे हैं। पार्टी नेताओं की भी यही मांग है। हालांकि वायनाड चुनाव में व्यस्त होने के कारण राहुल गांधी की सहमति नहीं मिल पा रही है। वायनाड सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है। वायनाड सीट पर 26 अप्रैल को वोटिंग होने के बाद राहुल गांधी 27 अप्रैल या उसके बाद किसी एक दिन अमेठी से नामांकन कर सकते हैं। अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल से 3 मई तक नामांकन होना है।

साल-2019 में वायनाड सीट से जीते थे राहुल गांधी…

उधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने हमला बोला है। पीएम मोदी ने राहुल का नाम लिए बगैर कहा कि कांग्रेस के एक बड़े नेता को उत्तर प्रदेश में अपनी खानदानी (पारिवारिक) सीट पर इज्जत बचाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने केरल में अपना नया ठिकाना बना लिया है। पीएम मोदी के इस बयान से साल-2019 चुनाव की यादें ताजा हो गई है। साल-2019 में बीजेपी कैंडिडेट स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को बड़े अंतर से चुनाव हरा दिया था। तब दावा किया था कि राहुल अमेठी से हार के डर से वायनाड से चुनाव लड़ने चले गए थे। वहीं पीएम मोदी ने सोमवार को केरल में रैली करके राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ा दी है।

वायनाड सीट पर जीत आसान नहीं…

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से साल-2019 में चुनाव जीत गए थे, लेकिन इस बार वायनाड सीट पर भी कांटे का मुकाबला हो सकता है। वायनाड में राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी ने मजबूत दांव चला है। बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्रन को मैदान में उतारा है। इसके अलावा भाकपा ने महासचिव डी राजा पत्नी एनी राजा को उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में वायनाड सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है। त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है। वहीं अमेठी सीट से बीजेपी ने एक बार फिर स्मृति ईरानी को टिकट दे दिया है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी में लगातार चुनाव प्रचार में जुटी हुई है। ऐसे में राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ते हैं तो मुकाबला दिलचस्प हो जाएगा।

अमेठी सीट 3 मई तक होगा नामांकन…

यूपी में सात चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न होने हैं। अमेठी और रायबरेली सीट समेत 14 लोकसभा सीट पर पांचवे चरण में वोटिंग होनी है। पांचवें चरण में जिन 14 सीटों पर चुनाव होना है, उसमें लखनऊ, मोहनलालगंज, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा लोकसभा सीट शामिल है। पांचवें चरण के लिए 26 अप्रैल से नामांकन शुरू हो जाएगा। अगले महीने की 3 मई तक नामांकन होगा। इसके बाद 4 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 6 मई को नाम वापस लिए जा सकेंगे। इस चरण के लिए 20 मई को वोट डाले जाएंगे।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     तिरुपति बालाजी के प्रसाद में चर्बी मिलाने वाले मामले पर काशी के संतों में नाराजगी,बोले- ये धार्मिक अपराध     |     101 गवाह, सुनवाई और तारीखों में उलझा महंत नरेंद्र गिरि की मौत का मामला,सिर्फ तारीख पर तारीख     |     पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस अधिकारी को किया गिरफ्तार, वर्दी में बाइक पर बाजार में घूम रहा था     |     क्षेत्र पंचायत सदस्य की पीट-पीटकर हत्या, परिवार वालों ने पुलिस पर लगाए कई आरोप     |     हैकर्स ने सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल को किया हैक,अपलोड किया क्रिप्टो का वीडियो     |     बीमार भाई की झाड़फूंक के लिए पहुंची नाबालिग से मौलाना ने की छेड़छाड़, मौलाना फरार,गुस्साए लोगों ने घर में लगाया ताला     |     सुल्तानपुर डकैती कांड में बड़ी कार्रवाई पुलिस ने एक और आरोपी को एनकाउंटर में मारी गोली     |     प्रतापगढ़ में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, दूसरा चकमा देकर फरार     |     यूपी में दोगुना महंगा होगा नया बिजली कनेक्शन, जानें हर किलोवाट की कितनी चुकानी होगी कीमत     |     ताजमहल के गुंबद पर पेड़ उगने के मामले ने पकड़ा तूल,अखिलेश यादव ने सरकार पर खड़े किए कई सवाल, ASI का आया बयान     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000