राहुल गांधी अमेठी सीट से होंगे उम्मीदवार, 26 अप्रैल को वायनाड में वोटिंग होने के बाद कर सकते हैं नामांकन
लखनऊ। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी दम खम से जुटी हुई है। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है। कांग्रेस यूपी की 17 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है। अब तक वाराणसी, सीतापुर, इलाहाबाद समेत कई सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है। अभी तक कांग्रेस का गढ़ मानी जाने वाली अमेठी और रायबरेली सीट पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं कर पाई है। इन दोनों ही सीट पर उम्मीदवार कौन होगा, इसको लेकर सबकी निगाहें टिकी हुई है। वहीं कांग्रेस के सूत्रों की माने तो 27 अप्रैल को कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेठी से नामांकन कर सकते हैं। इस सीट पर 26 अप्रैल से 3 मई तक नामांकन होना है।
दरअसल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वायनाड समेत केरल की सभी 20 सीटों पर दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है। कांग्रेस कैंडिडेट राहुल गांधी इस से इंडिया गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार होंगे। साल-2019 लोकसभा चुनाव में भी राहुल गांधी ने अमेठी के साथ साथ केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ा था। हालांकि राहुल गांधी अमेठी सीट से चुनाव हार गए थे, जबकि वायनाड सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे। माना जा रहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस बार भी केरल की वायनाड सीट के साथ ही उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से भी चुनाव लड़ सकते हैं।
वायनाड सीट पर वोटिंग के बाद अमेठी पर निर्णय…
अमेठी सीट से उम्मीदवारी को लेकर हो रही देरी के पीछे वायनाड सीट पर 26 अप्रैल को होने जा रही वोटिंग को भी माना जा रहा है। कांग्रेस का गढ़ होने के कारण अमेठी और रायबरेली सीट पर गांधी परिवार को ही निर्णय लेना है। सूत्रों की माने तो अमेठी से राहुल गांधी की चुनाव लड़ने जा रहे हैं। पार्टी नेताओं की भी यही मांग है। हालांकि वायनाड चुनाव में व्यस्त होने के कारण राहुल गांधी की सहमति नहीं मिल पा रही है। वायनाड सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है। वायनाड सीट पर 26 अप्रैल को वोटिंग होने के बाद राहुल गांधी 27 अप्रैल या उसके बाद किसी एक दिन अमेठी से नामांकन कर सकते हैं। अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल से 3 मई तक नामांकन होना है।
साल-2019 में वायनाड सीट से जीते थे राहुल गांधी…
उधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने हमला बोला है। पीएम मोदी ने राहुल का नाम लिए बगैर कहा कि कांग्रेस के एक बड़े नेता को उत्तर प्रदेश में अपनी खानदानी (पारिवारिक) सीट पर इज्जत बचाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने केरल में अपना नया ठिकाना बना लिया है। पीएम मोदी के इस बयान से साल-2019 चुनाव की यादें ताजा हो गई है। साल-2019 में बीजेपी कैंडिडेट स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को बड़े अंतर से चुनाव हरा दिया था। तब दावा किया था कि राहुल अमेठी से हार के डर से वायनाड से चुनाव लड़ने चले गए थे। वहीं पीएम मोदी ने सोमवार को केरल में रैली करके राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ा दी है।
वायनाड सीट पर जीत आसान नहीं…
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से साल-2019 में चुनाव जीत गए थे, लेकिन इस बार वायनाड सीट पर भी कांटे का मुकाबला हो सकता है। वायनाड में राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी ने मजबूत दांव चला है। बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्रन को मैदान में उतारा है। इसके अलावा भाकपा ने महासचिव डी राजा पत्नी एनी राजा को उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में वायनाड सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है। त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है। वहीं अमेठी सीट से बीजेपी ने एक बार फिर स्मृति ईरानी को टिकट दे दिया है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी में लगातार चुनाव प्रचार में जुटी हुई है। ऐसे में राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ते हैं तो मुकाबला दिलचस्प हो जाएगा।
अमेठी सीट 3 मई तक होगा नामांकन…
यूपी में सात चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न होने हैं। अमेठी और रायबरेली सीट समेत 14 लोकसभा सीट पर पांचवे चरण में वोटिंग होनी है। पांचवें चरण में जिन 14 सीटों पर चुनाव होना है, उसमें लखनऊ, मोहनलालगंज, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा लोकसभा सीट शामिल है। पांचवें चरण के लिए 26 अप्रैल से नामांकन शुरू हो जाएगा। अगले महीने की 3 मई तक नामांकन होगा। इसके बाद 4 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 6 मई को नाम वापस लिए जा सकेंगे। इस चरण के लिए 20 मई को वोट डाले जाएंगे।