मेरठ मे जयंत चौधरी की सभा के बाद BJP कार्यकर्ता की पिटाई, Video हुआ वायरल
लोकसभा चुनाव की सरगर्मी पूरे देश में है. पहले चरण की वोटिंग का चुनाव प्रचार थम गया है। भाजपा, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (SP) समेत सभी पार्टी के नेता चुनाव प्रचार में जुटे हैं। इन दिनों नेताओं की बयानबाजी अपने चरम पर है। सभी नेता एक दूसरे पर बयानों से तीखे हमले कर रहे हैं। वहीं, इस बीच मेरठ के बिजनौर लोकसभा सीट में जयंत चौधरी की सभा में बीजेपी कार्यकर्ता की जमकर पिटाई कर दी गई। यह पिटाई किसी और ने नहीं बल्कि उनके गठबंधन की सहयोगी पार्टी आरएलडी के कार्यकर्ताओं ने की है। मेरठ के मवाना इलाके में आरएलडी प्रत्याशी चंदन चौहान के समर्थन में जयंत चौधरी जनसभा करने पहुंचे हुए थे। चुनावी प्रचार के बाद जयंत चौधरी जैसे ही मंच से जाने लगे तभी किसी बीजेपी कार्यकर्ता ने कमेंट कर दिया।इसी बात से नाराज आरएलडी समर्थकों ने बीजेपी कार्यकर्ता की जमकर पिटाई कर दी।
पुलिस ने कराया बीच-बचाव
आरएलडी समर्थकों ने बीजेपी कार्यकर्ता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यह देख जनसभा में भगदड़ मच गई। किसी तरह पुलिस और बाकी कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव कराया, तब जाकर बीजेपी नेता को बचाया जा सका।
दो सीटों पर चुनाव लड़ रही RLD
बता दें कि जयंत चौधरी की पार्टी एनडीए गठबंधन के साथ मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ रही है। आरएलडी ने बिजनौर और बागपत लोकसभा सीट में अपने उम्मीदवार उतारे हैं। बिजनौर लोकसभा सीट से आरएलडी के प्रत्याशी चंदन चौहान हैं। इन्हीं के जनसभा में प्रचार करने जयंत चौधरी पहुंचे हुए थे।
पहले चरण में है यहां चुनाव
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर लोकसभा सीट में पहले चरण यानी 19 अप्रैल को चुनाव होना है। इसको लेकर नेताओं ने बुधवार को चुनाव प्रचार तेज कर दिया था। बुधवार को प्रचार प्रसार का अंतिम दिन था। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी की अच्छी पकड़ है।