मुरादाबाद का प्रथम चरण में कल ही मतदान हुआ था, वोटिंग के दूसरे दिन भाजपा उम्मीदवार सर्वेश सिंह का निधन
Moradabad News: मुरादाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कुंवर सर्वेश सिंह का निधन हो गया है। बता दें कि कुंवर सर्वेश सिंह साल- 2014 में मुरादाबाद से चुनाव जीतकर दिल्ली पहुंचे थे। मगर साल- 2019 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। मगर भाजपा ने तीसरी बार उन पर भरोसा जताते हुए इस बार भी उन्हें टिकट दिया था।
मुरादाबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह के निधन से भाजपा को हुई, अपूरणीय क्षति
मिली जानकारी के मुताबिक, कुंवर सर्वेश सिंह दिल्ली एम्स में भर्ती थे। बताया जा रहा है कि वहां उनका हाल ही में ऑपरेशन किया गया था। उनकी तबियत खराब थी। मगर अब उनके निधन की खबर सामने आई है। ये भाजपा के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है। बता दें कि कल यानि बीते शुक्रवार के दिन ही मुरादाबाद में वोटिंग हुई थी। यहां समाजवादी पार्टी ने रुचि वीरा और भाजपा ने कुंवर सर्वेश सिंह को मैदान में उतारा था। ऐसे में अब जब कुंवर सर्वेश सिंह का निधन हो गया है तो सवाल उठ रहा है कि अब मुरादाबाद लोकसभा सीट पर क्या होगा ?
पश्चिम उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को लगा है, बड़ा झटका
चुनाव आयोग के नियम के मुताबिक, अगर नेशनल पार्टी का उम्मीदवार, जो लोकसभा चुनाव लड़ रहा है, उसकी मौत हो जाती है तो चुनाव आयोग उस सीट पर चुनाव रद्द कर देता है और किसी दूसरी तारीख पर चुनाव करवाता है। अगर वोटिंग हो जाती है और वोटिंग के बाद उम्मीदवार की मौत हो जाती है, तब चुनाव आयोग चुनाव परिणाम तक का इंतजार करता है। जिस उम्मीदवार की मौत हो जाती है, अगर वह चुनाव जीत जाता है तो चुनाव आयोग चुनाव को रद्द करके वहां फिर मतदान करवाता है। अगर मृतक उम्मीदवार चुनाव हार जाता है तो जिस उम्मीदवार को चुनाव में जीत मिलती है, उसे ही विजेता मान लिया जाता है।