भीषण सड़क हादसा, पुलिस की जीप पर पलटा पत्थरों से लदा ट्रक, तीन जवानों की मौत
राजस्थान के सीकर जिले से एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आई है। मंगलवार को सीकर के नीमकाथाना के पाटन थाना इलाके में गिट्टी लदा एक ओवरलोड ट्रक पुलिस की गाड़ी पर पलट गई। इस हादसे में पुलिस के तीन जवानों की मौत हो गई। हादसे से जुड़ी जो तस्वीरें और वीडियो सामने आई है, उसे देखकर दुर्घटना की वीभत्सता को साफ तौर पर समझा जा सकता है। इस हादसे में पुलिस की गाड़ी की सड़क पर पापड़ की तरह चिपक गई।
नीमकाथाना के पाटन इलाके में हुई दुर्घटना…
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा मंगलवार दोपहर नीमकाथाना के पाटन थाना इलाके के रामपुरा की घाटी में हुआ। जहां कंक्रीट से भरा एक ओवरलोड ट्रेलर पुलिस की गाड़ी पर पलट गया। हादसे में पुलिस के वाहन चालक और एक कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक हेड कांस्टेबल की हालत गंभीर होने पर कोटपुतली राजकीय अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर नीमकाथाना पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नुनावत, पुलिस उपाधीक्षक अनुज डाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा, नीमकाथाना सदर पुलिस और कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने तीनों जवानों के शव को अस्पताल की मोचरी में रखवाया गया है। वहीं घटना के बाद पुलिस विभाग में भी शोक की लहर छाई हुई है।
दो कांस्टेबल और एक ड्राइवर की हुई मौत…
जानकारी के अनुसार पाटन थाना पुलिस रामपुरा गांव में जा रही थी। इसी दौरान रामपुरा की घाटी के पास पुलिस की चलती गाड़ी पर अचानक रोड़ी से भरा ओवरलोड ट्रैलर पलट गया। ओवरलोड ट्रेलर के पलटने से पुलिस की गाड़ी चकनाचूर हो गई. हादसे में गाड़ी में सवार दो पुलिसकर्मी कांस्टेबल महिपाल और वाहन चालक भंवरलाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल शीशराम गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को कोटपूतली अस्पताल ले जाया गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
तीन जवानों की मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर…
घटना की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। लोगों ने घायलों को कड़ी मस्कत के बाद गाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। दोनों मृतक पुलिसकर्मियों के शव को पाटन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। वहीं इलाज के दौरान हेड कांस्टेबल शीशराम की मौत होने के बाद उसका शव कोटपूतली अस्पताल की मोचरी में रखवाया गया है। तीनों पुलिस कर्मियों के मौत की सूचना पुलिस विभाग में भी आग की तरह फैल गई और पुलिस विभाग में शोक की लहर छाई हुई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।