बिहार की राजधानी पटना से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। राजधानी पटना के पुनपुन में जेडीयू के युवा लीडर सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, एक अन्य युवक गोलीबारी की इस घटना में घायल हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि, मृतक जेडीयू नेता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
उधर, इम मामले के बाद आक्रोशित लोगों पटना-गया मार्ग जाम कर दिया। जानकारी के मुताबिक, देर रात पुनपुन में आयोजित एक शादी समारोह से वापस लौटते वक्त बड़हियाकोल में जेडीयू नेता और उनके एक साथी पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इससे दोनों युवक गिर पड़े। जेडीयू नेता की तो वहीं मौके पर मौत हो गई। जबकि, उनके दोस्त मुनमुन को घायलावस्था में अस्पताल पहुंचाया गया।
समर्थकों ने किया हंगामा
पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है। कहीं यह हत्या राजनीतिक अदावत में तो नहीं की है। हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। उधर, देर रात ही मृतक के समर्थकों ने पटना-गया रोड को जाम कर हंगामा किया। पुलिस के काफी समझाने पर वे लोग माने। तब जाकर मामला थोड़ा शांत हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पाटलिपुत्र की आरजेडी प्रत्याशी और लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती ने पुनपुन पहुंचकर सौरभ कुमार के परिजनों से मुलाकात की। घटनास्थल पर पटना पुलिस की स्पेशल टीम जांच करने पहुंच गई है।
सिर में लगीं दो गोलियां
मौके पर पहुंचे एसपी ने बताया कि देर रात एक शादी समारोह से सौरभ अपने एक साथियों के साथ बढ़ईया कोल से लौट रहे थे। इसी दौरान पुनपुन के पास बाइक सवार चार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें सौरभ के सिर में दो गोली लगी और उनके साथी मुनमुन को तीन गोली लगी। एसपी ने बताया कि सिर में दो गोली लगने से सौरभ कुमार की मौत हो गई। वहीं, उनका साथी मुनमुन घायल है और पटना के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है।