प्रतापगढ़ में दो पक्षो के बीच वर्चस्व को लेकर खूनी जंग में युवक की मौत के बाद गम और गुस्से के बीच परिजनों ने किया अंतिम संस्कार
प्रतापगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के काशीपुर डुबकी मुड़ियापुर में शुक्रवार दोपहर राहुल सरोज की हत्या के मामले में पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। तनाव को देखते हुए दो थानों की पुलिस मुस्तैद रही। घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा रहा। अभी तक पुलिस के हाथ एक भी आरोपी नहीं लगे है। बाघराय के मुडियापुर गांव में करीब साल भर पहले से संजीत व चंदन यादव के बीच रंजिश चली आ रही है। चंदन के करीबी जंगू से भी संजीत का विवाद हो चुका है। वर्चस्व कायम करने के लिए दोनों पक्ष अपनी टीम का जलवा बरकरार रखने के लिए सोशल मीडिया पर वार पलटवार करते थे।
गांव में दो गुटों के बीच तनातनी से हर कोई वाकिफ था। चंदन के पूना जाने के बाद एक पक्ष का नेतृत्व जंगू करने लगा तो दूसरे का नेतृत्व संजीत। शुक्रवार को संजीत के बुलाने पर बुढि़यापुर के रहने वाले राहुल सरोज भी परिजनों को बिना बताए बाइक लेकर पहुंचा। मारपीट के दौरान लाठी डंडे व कुल्हाड़ी के हमले में राहुल की मौत हो गई, जबकि चंदन यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल के पास ही तमंचा मिला। गंभीर रूप से घायल चंदन यादव का इलाज एसआरएन प्रयागराज में चल रहा है। मौके पर पहुंचे अफसरों ने मृतक राहुल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के पिता सुखलाल की तहरीर पर पुलिस ने काशीपुरडुबकी मुड़ियापुर गांव निवासी चंदन, अर्जुन, जंगू, तीरथ यादव, निशान तिवारी, वकील उर्फ अनिल तिवारी, पवन, केदार गुप्ता, संजीत कुमार व कुछ अज्ञात के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में का मुकदमा दर्ज कर लिया।
पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को करीब साढ़े तीन बजे परिजन राहुल का शव लेकर घर पहुंचे। परिजन शव से लिपटकर रोने बिलखने लगे। इस बीच पिता ने एसडीएम को संबोधित पांच सूत्री ज्ञापन थानाध्यक्ष बाघराय को सौंपा। जिसमे परिजनों को 50 लाख रुपये की मदद, सरकारी जमीन, आरोपियों की गिरफ्तारी, ग्राम पंचायत में दो बीघा जमीन व कृषक सम्मान निधि दिलाई जाए। थानेदार के आश्वास पर परिजनों ने गम व गुस्से के गुबार के बीच शाम पांच बजे शव का अंतिम संस्कार को राजी हो गए। जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। सीओ सदर अमरनाथ गुप्ता ने बताया कि आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।