Loksabha_Election_2024:लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर 58.09 प्रतिशत हुआ, मतदान
Loksabha_Election_2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर सोमवार को मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही 130 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई। फर्रुखाबाद में पथराव व फायरिंग के अलावा कानपुर, कन्नौज और औरैया में तनातनी को छोड़ बाकी क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण रहा। चौथे चरण की 13 सीटों पर औसतन 58.09 प्रतिशत मतदान हुआ है।
चौथे चरण में हुए मतदान में खीरी, धौरहरा और सीतापुर के मतदाता अव्वल रहे। जबकि कानपुर फिर फिसड्डी साबित हुआ। खीरी में सबसे ज्यादा 64.73, धौरहरा में 64.45, सीतापुर में 62.22 और कन्नौज में 61, फर्रूखाबाद – 58.97, अकबरपुर – 57.66, हरदोई – 57.57, बहराइच – 57.45, इटावा – 56.38, इटावा – 56.38, मिश्रिख – 55.79, उन्नाव – 55.44, शाहजहांपुर – 53.24, कानपुर – 53.06 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल – 58.09 प्रतिशत रहा। कानपुर में सबसे कम 53.06 फीसदी मतदान हुआ। सोमवार के मतदान में मौसम ने भी कुछ साथ निभाया। मतदान वाले क्षेत्रों में पहले की चरणों जैसी तपिश नहीं रही। शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हुआ।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी और साक्षी महाराज समेत 130 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला सोमवार को ईवीएम में बंद हो गया। इन सीटों पर वर्ष 2019 के लगभग बराबर ही औसत मतदान हुआ। पिछली बार इन सीटों पर औसत मतदान 58.75 फीसदी था। यूपी के मुख्य चुनाव अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि मतदान के दौरान गड़बड़ियों से संबंधित कुल 150 शिकायतें आईं। सबसे ज्यादा 70 शिकायतें कन्नौज से और सबसे कम एक शिकायत खीरी से आई। सभी में तत्काल उचित कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि इस चरण के मतदान प्रतिशत के फाइनल आंकड़े मंगलवार तक मिल पाएंगे