आजमगढ़, जौनपुर, भदोही होते हुए जनसभा को संबोधित करने प्रतापगढ़ पहुंचेंगे पीएम मोदी
प्रतापगढ़ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तर प्रदेश में तूफानी दौरा आज रहा। आज पीएम मोदी को जो जनसभाएं हुई, वहां चुनाव छठे और सांतवें चरण में मतदान होंगे। सबसे पहले उन्होंने आजमगढ़ में जनसभा को संबोधित किया। यहां के बाद वह जौनपुर पहुंचे और जौनपुर से चलकर भदोही में जनसभा को संबोधित किया।
भदोही में जनसभा खत्म होते ही पीएम मोदी का उड़न खटोला प्रतापगढ़ के लिए उड़ चला। यहां वह भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संगम लाल गुप्ता और कौशांबी सीट के भाजपा उम्मीदवार विनोद सोनकर के लिए वोट मांगेंगे। दोनों सीटों पर भाजपा के सांसद हैं। पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है। जीआईसी मैदान पर लाखों की संख्या में लोग प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए उत्साहित है।