नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बयान पर अब आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया है।आप ने कहा है कि उपराज्यपाल की चिट्ठी से साबित हुआ है कि स्वाति मालीवाल भाजपा के लिए काम कर रही हैं। साथ ही कहा कि चुनाव में भाजपा रोज नई साजिश लेकर आ रही है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस मामले में बयान जारी कर दुख जताया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं।
आप ने बयान जारी कर कहा कि कभी शराब घोटाला, कभी स्वाति मालीवाल, कभी विदेशी फंडिंग के झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।भाजपा चुनाव तक रोजाना नए हथकंडे अपनाएगी।आप ने कहा कि भाजपा बुरी तरह से हार रही है।अब मोदी जी की डूबती नैया को स्वाति मालीवाल का सहारा है।स्वाति मालीवाल के जरिये वो अपना चुनाव उठाना चाह रहे हैं।
स्वाति मालीवाल ने फोन कर बताई एलजी को अपनी पीड़ा
इससे पहले उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बयान जारी कर कहा कि स्वाति मालीवाल ने बेहद पीड़ा से मुझे फोन किया और अपने दर्दनाक अनुभव साझा किया। उपराज्यपाल ने कहा कि मालीवाल मेरे और मेरे कार्यालय के प्रति शत्रुतापूर्ण और स्पष्ट रूप से पक्षपातपूर्ण रही हैं, अक्सर मेरी अनुचित आलोचना करती हैं।फिर भी उनके खिलाफ की गई शारीरिक हिंसा और उत्पीड़न अक्षम्य और अस्वीकार्य है।
एलजी ने सीएम केजरीवाल पर साधा निशाना
उपराज्यपाल ने बयान में कहा कि सबसे परेशान करने वाली बात यह है कि कथित अपराध स्थल मुख्यमंत्री का ड्राइंग रूम था, जबकि वह घर में मौजूद थे और उनके सबसे करीबी सहयोगी ने एक महिला के साथ जो अकेली थी ऐसा किया। राज्यसभा के उनके साथी सदस्य ने मीडिया के सामने उनकी बात की पुष्टि की और आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री दोषी अपने सहयोगी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।इसके बाद जाहिर है कि सर्वोच्च पदाधिकारी के आदेश पर इस मामले में पूरी तरह से यू-टर्न ले लिया गया।यह अकल्पनीय और चौंकाने वाला है।साथ ही उपराज्यपाल ने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि कम से कम शिष्टाचार के कारण मेरे मुख्यमंत्री टाल-मटोल करने के बजाय साफ-सुथरा बयान देते। उनकी चुप्पी महिलाओं की सुरक्षा पर उनके रुख के बारे में बहुत कुछ बताती हैं।
महिला सुरक्षा के मुद्दे पर ऐसी घटनाएं शर्मनाक
बयान में उपराज्यपाल ने कहा कि दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी है और दुनिया भर के पूरे राजनयिक समुदाय का घर है।महिला सुरक्षा के मुद्दे पर ऐसी घटनाएं शर्मनाक और असंवेदनशील हैं।तिरस्कारपूर्ण सरकारी प्रतिक्रिया से दुनिया भर में भारत की छवि खराब होती है। उपराज्यपाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है। उपराज्यपाल ने आश्वासन दिया कि मामले को निष्कर्ष तक पहुंचाया जाएगा।