बाराबंकी में UP STF की बड़ी कार्रवाई; साइबर ठगों के ऑर्गेनाइज्ड गैंग का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार
बाराबंकी। UP STF ने फर्जी कॉल सेंटर खोलकर एक्सेस मार्केट डॉट कॉम साइट के जरिए ऑन लाइन गैम्बलिंग गेम तैयार कर भोले भाले लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले विदेशी हैकरों और साइबर फ्रॉड करने वाले युवकों के एक ऑर्गेनाइज्ड गैंग के सरगना सहित कुल 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यूपी एसटीएफ को काफी दिनों से इस गिरोह के संबंध में सूचनाएं मिल रही थी। जिसके बाद सीओ एसटीएफ धर्मेश कुमार शाही ने नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसने मुखबिर की सूचना पर बाराबंकी से इनको धर दबोचा। इनके पास से 58 सिम कार्ड बरामद हुए।
यूपी Stf को मिली कामयाबी फर्ज़ी काल सेन्टर खोलकर व विदेशी हैकरो व साइबर फ्राडो द्वारा संचालित किये जा रहे accs-market-com के माध्यम से फर्ज़ी टेलीग्राम आई0डी0 प्राप्त कर ऑनलाइन गैम्बलिंग गेम तैयार कर भोले-भाले लोगों के साथ धोखाधड़ी करने व फ्रॉड की गयी राशी में हिस्सा लेकर किराये पर फर्जी कॉर्पोरेट बैंक खाते उपलब्ध कराने वाले संगठित गिरोह के सरगना समेत 5 अन्य सदस्य को किया गिरफ्तार। Stf द्वारा पकड़े गए अभ्युक्त धीरज कुमार सिंह, सर्वजीत सिंह, तरुण पुरूषोत्तम गावरी, लखनऊ के रहने वाले है और अभिषेक उर्फ़ पत्रकार, राशिद खान, अमन यादव,बाराबंकी के रहने वाले है। Stf द्वारा पकड़े गए अभ्युक्तो के पास से कई अहम दस्तावेज Stf ने किया बरामद Stf ने सभी अभ्युक्तो को सफेदाबाद क्रोसिंग बाराबंकी से किया गिरफ्तार।